संतकबीरनगर में मंगलवार को हिंदू समाज की एकता, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत कबीर मठ मगहर के महंत विचार दास करेंगे। यह सम्मेलन दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक शेखर मैरिज लॉन, बड़गो, खलीलाबाद में आयोजित होगा। आयोजन की जिम्मेदारी सकल हिंदू समाज आयोजन समिति, सरोली मंडल तामेश्वरनाथ खंड के हाथों में है। जिलेभर के हिंदू संगठनों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति के भास्कर मणि त्रिपाठी ने बताया कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। आयोजकों का विश्वास है कि यह सम्मेलन हिंदू समाज में नई ऊर्जा और एकता का संदेश देगा। दत्तात्रेय होसबोले सामाजिक एकता, राष्ट्रहित और संगठनात्मक चेतना पर अपना मार्गदर्शन देंगे। सम्मेलन में साधु-संतों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और आमजन की व्यापक भागीदारी प्रस्तावित है। इसका उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाकर आपसी बंधुत्व, सहयोग और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करना है। बदलते सामाजिक परिदृश्य में एकजुटता और राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका पर विशेष जोर दिया जाएगा। सकल हिंदू समाज आयोजन समिति तामेश्वरनाथ प्रखंड ने पूरे परिसर को भगवामय बनाया है। कार्यक्रम स्थल पर प्रभु श्रीराम की झांकी सजाई गई है, वहीं छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली भी बनाई गई है।
https://ift.tt/opIFsZj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply