हरदोई में संडीला आईटीआई के अधूरे भवन निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 3 करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक का बजट जारी किया गया है। इस आवंटन के बाद पिछले दो साल से ठप पड़ा निर्माण कार्य अब फिर से शुरू हो सकेगा। जिलाधिकारी अनुनय झा ने निर्माण एजेंसी को तत्काल कार्य शुरू करने और इस वित्तीय वर्ष में ही इसे पूरा करने के निर्देश दिए हैं। यूपी सिडको के अधिशासी अभियंता बाबूराम ने बताया कि 11 करोड़ 23 लाख 17 हजार रुपये की कुल लागत से बनने वाले इस आईटीआई भवन के लिए पहले आधी धनराशि जारी की गई थी। हालांकि, शेष कार्य के लिए बजट स्वीकृत न होने के कारण भवन निर्माण कार्य वर्ष 2023 से रुका हुआ था। अब अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ 25 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद यह धनराशि कार्यदाई संस्था को उपलब्ध करा दी गई है। यूपी सिडको के अधिकारियों ने बताया कि संबंधित सामग्री की खरीद और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं, और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। बजट आवंटन में हुई देरी के कारण अब निर्माण कार्य को 31 मार्च 2026 तक पूरा करने की अनुमति ली जा रही है। इससे पहले जिलाधिकारी ने इसी वित्तीय वर्ष में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी अनुनय झा के प्रयासों से यह बजट जारी हो सका है। उन्होंने शासन को पहले चरण में हुए व्यय और निर्माणाधीन ढांचे को होने वाले संभावित नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट भेजी थी, साथ ही नए बजट की मांग की थी। स्थानीय लोगों का मानना है कि आईटीआई भवन बनने से युवाओं को तकनीकी शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे और जिले में रोजगार के नए विकल्प खुलेंगे।
https://ift.tt/T6AIHW9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply