आप नेता संजय सिंह ने रामपुर में ‘एसआईआर’ (SIR) प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के नाम पर वोट काटकर ‘डकैती’ की जा रही है। संजय सिंह ने रामपुर में एक बुजुर्ग महिला के खिलाफ दर्ज एफआईआर को नियम विरुद्ध बताया और कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। सिंह ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और मुख्य चुनाव आयुक्त से सवाल किया कि क्या वे लोगों को डराकर, धमकाकर और वोट काटकर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में कोई गिरफ्तारी हुई तो आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता भी गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने बताया कि रामपुर में एक बुजुर्ग महिला पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि उनके बेटे विदेश में नौकरी करते हैं और उन्होंने भारतीय नागरिकता नहीं छोड़ी है। महिला ने फॉर्म में दिए गए निर्देशों के अनुसार हस्ताक्षर कर अपना नाम भी लिखा था। इसके बावजूद एफआईआर दर्ज करना एक बड़ी साजिश है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में करोड़ों मतदाताओं के वोट पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने ‘एसआईआर’ प्रक्रिया को दो करोड़ वोट काटने और निर्दोष लोगों पर एफआईआर कराने की साजिश बताया। ‘आप’ रामपुर से अमरोहा तक पदयात्रा निकालेगी। सिंह ने चुनाव आयोग के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि विदेश में काम करने वाले भारतीय नागरिक मतदाता बन सकते हैं। उन्होंने बिहार चुनाव परिणामों का भी जिक्र किया, जहां उन्होंने ‘एसआईआर’ प्रक्रिया के कारण भाजपा और एनडीए के पक्ष में परिणाम आने की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा कि यदि यूपी में भी ऐसी ही प्रक्रिया हुई तो बिहार जैसे परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि रामपुर जिला प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद संबंधित महिला काफी डरी हुई हैं।
https://ift.tt/Lg3kovH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply