गोंडा में छह माह बाद स्थायी जिला वित्त एवं लेखा अधिकारी (बेसिक शिक्षा) की नियुक्ति हुई है। संजय चतुर्वेदी ने आज शुक्रवार को गोंडा लेखा कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। प्रभारी वित्त एवं लेखा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र ने उन्हें पदभार सौंपा। संजय चतुर्वेदी के पदभार ग्रहण करने के बाद विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने श्री राम दरबार और अन्य प्रतिमाएं भेंट कर नए अधिकारी का अभिनंदन किया। स्थायी अधिकारी की नियुक्ति से शिक्षक संगठनों में खुशी का माहौल है। शिक्षक संगठनों को उम्मीद है कि इस नियुक्ति से पिछले छह माह से चली आ रही वेतन और एरियर भुगतान संबंधी समस्याओं का समाधान होगा। शिक्षकों को समय पर वेतन, बोनस और एरियर का भुगतान मिल सकेगा। इससे पहले, शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले शिक्षकों ने प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी थी, जिसके बाद नए वित्त एवं लेखा अधिकारी की तैनाती की गई। संजय चतुर्वेदी ने तैनाती के 24 घंटे के भीतर ही कार्यभार संभाल लिया। संजय चतुर्वेदी को एक तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में जाना जाता है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने भ्रष्टाचार के प्रति सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम किया जाए और भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि संजय चतुर्वेदी इससे पहले 10 जुलाई 2023 से 10 दिसंबर 2024 तक गोंडा में इसी पद पर कार्यरत थे। उन्हें 10 दिसंबर 2024 को शासन द्वारा हटाकर सिद्धार्थ दीक्षित को लेखाधिकारी बनाया गया था। अब एक बार फिर उन्हें इसी पद पर नियुक्त किया गया है, जिससे शिक्षकों की वेतन भुगतान संबंधी समस्याओं के समाधान की उम्मीद है।
https://ift.tt/oVrsWFz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply