गोंडा जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में छह महीने बाद नए वित्त एवं लेखा अधिकारी संजय चतुर्वेदी की तैनाती की गई है। विशेष सचिव संजीव सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। संजय चतुर्वेदी इससे पहले भी गोंडा में वित्त एवं लेखा अधिकारी रह चुके हैं। उन्हें यहां से हटाकर उपनिदेशक, वित्तीय प्रबंधन प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, उत्तर प्रदेश बनाया गया था। अब उन्हें दोबारा गोंडा का वित्त एवं लेखा अधिकारी नियुक्त किया गया है। गोंडा में स्थायी वित्त एवं लेखा अधिकारी की तैनाती को लेकर शिक्षक संघर्ष समिति लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही थी। समिति के सदस्य उच्च न्यायालय जाने की भी तैयारी में थे। बीते दिनों, समिति ने जिलाधिकारी आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया था। इस तैनाती को शिक्षक संघर्ष समिति के विरोध प्रदर्शन का परिणाम माना जा रहा है। अटेवा शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि यह उनकी लंबे समय से लंबित मांग थी। उन्होंने बताया कि संगठन ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया था और कोर्ट जाने की तैयारी भी कर रहा था, लेकिन उससे पहले ही अधिकारी की तैनाती हो गई। उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया है। शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक सतीश पांडे ने भी इसे अपनी मांग और विरोध प्रदर्शन का असर बताया। सहसंयोजक गौरव पांडे ने कहा कि यदि नए अधिकारी की तैनाती नहीं होती, तो आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी की जा रही थी। उन्होंने भी सरकार का आभार व्यक्त किया। वही शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा ने भी कहा कि हम लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी लेकिन अब नए अधिकारी की तैनाती होने से हम लोगों की दिक्कतें दूर हो जाएंगी।
https://ift.tt/y90seBT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply