जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के जिहाद संबंधी बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। मुजफ्फरनगर में सरधना के पूर्व विधायक और भाजपा के कद्दावर नेता संगीत सोम ने मदनी को “दुष्ट” और “जिहादी” कहा। सोम ने कहा कि ऐसे बयान देश का माहौल खराब करने वाले हैं। संगीत सोम ने कहा, “ये महमूद मदनी जैसे जिहादी लोग हैं, जो जिहाद को अच्छा बता रहे हैं। कहते हैं कि अच्छे काम के लिए जिहाद नहीं छोड़ेंगे। ये बीमार कौम के बीमार मौलाना हैं।”सोम यहीं नहीं रुके, उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा-“मैं महमूद मदनी को बताना चाहता हूं कि ऐसे बयान बंद करें… वरना लाठी लेकर लाहौर तक दौड़ा कर आएंगे।” संगीत सोम मुजफ्फरनगर में गुरुवार देर रात एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में ये बात कही। पत्रकारों पर भी भड़के, कहा-किस दुष्ट का नाम ले रहे मीडिया से सवाल पूछे जाने पर सोम ने पत्रकारों पर नाराजगी जताई। बोले—“तुमने पूरी शादी का माहौल खराब कर दिया… किस दुष्ट का नाम ले रहे हो? इनकी चर्चा मत किया करो।” रामपुर के सपा सांसद पर भी तंज सोम ने सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पर भी निशाना साधा, जिन्होंने मदनी के बयान का समर्थन किया था। कहा-“रामपुर के सांसद भी मानसिक रूप से परेशान हैं… इनके बारे में बात ही मत करो।” मदनी का बयान और बढ़ा रहा विवाद दरअसल, मौलाना महमूद मदनी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि “जिहाद इस्लाम का महत्वपूर्ण हिस्सा है और अच्छे काम के लिए इसे छोड़ा नहीं जा सकता।” उनके इस बयान के बाद से लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया में गर्मी, दोनों पक्षों में आक्रोश संगीत सोम का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। समर्थकों और विरोधियों के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।अब देखना यह है कि इस विवाद पर जमीअत या मदनी की ओर से कोई नई प्रतिक्रिया आती है या नहीं।
https://ift.tt/73IJka4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply