DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संगीत सोम को मिली बम से उड़ाने की धमकी:व्हाट्सएप पर बंगाली भाषा में आया मैसेज, शाहरुख खान को कहा था गद्दार

मेरठ में भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार सुबह करीब 8 बजे उनके सरकारी नंबर पर चलने वाले व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज मिला। मैसेज बंगाली भाषा में था। करीब चार बार बांग्लादेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल भी की गई। भाजपा नेता को मिली धमकी के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। धमकी के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी। नंबर की डिटेल सौंपने के साथ ही मैसेज के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे। दरअसल, उन्होंने हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी KKR में बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफ़िज़ुर रहमान को शामिल करने पर अभिनेता शाहरूख खान पर विवादित बयान दिए थे। अब जानिए संगीत ने क्या कहा था? 31 दिसबंर को मेरठ में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन एवं मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला में संगीत सोम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा- बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है। बहन-बेटियों के साथ सरेआम रेप हो रहे हैं, लेकिन भारत में बैठे कुछ लोग बांग्लादेश के क्रिकेटरों को खरीद रहे। शाहरुख खान जैसा गद्दार बांग्लादेश के क्रिकेटर रहमान को साढ़े 9 करोड़ रुपए में खरीदा है। ये देश बर्दाश्त नहीं करेगा। सोम ने कहा- ‘अगर रहमान जैसे खिलाड़ी भारत में खेलने आएंगे, तो वे इस देश से बाहर कदम नहीं रख पाएंगे। देश में गद्दारों की कोई कमी नहीं है। अलग-अलग तरीकों से देश में गद्दार काम कर रहे हैं। उन पर भी नजर रखने की जरूरत है। मैं साफ-साफ कहता हूं, तो लोग कहते हैं कि मैं कड़वा बोलता हूं। लेकिन साफ बात तो कहनी पड़ेगी। अगर साफ बात नहीं कहेंगे, तो गद्दार गद्दारी करते रहेंगे। इसी तरह वे देश को लूटते रहेंगे और दूसरे देशों को भरते रहेंगे।’ BCCI के निर्देश के बाद KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को किया गया बाहर 3 जनवरी को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया था। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बीच उन्हें टीम से हटाने की मांग उठ रही थी। इसके बाद BCCI ने शाहरुख खान की IPL टीम KKR को मुस्तफिजुर रहमान को हटाने का निर्देश दिया था। KKR ने ट्वीट करते हुए कहा- BCCI के निर्देश के बाद सभी जरूरी प्रक्रियाओं और आपसी परामर्श के बाद मुस्तफिजुर को टीम से बाहर कर दिया गया है। IPL नियमों के अनुसार BCCI ने KKR को एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने की अनुमति दी है। इससे जुड़ी आगे की जानकारी समय आने पर साझा की जाएगी। इससे पहले BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा- हाल के दिनों में जो घटनाक्रम सामने आए हैं, उन्हें देखते हुए बोर्ड ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया गया। अगर फ्रेंचाइजी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करती है, तो उसे इसकी अनुमति दी जाएगी। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा के बीच रहमान के IPL में खेलने का विरोध हो रहा है। वहां पिछले 14 दिन में 4 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी। जबकि लीग का फाइनल मैच 31 मई को खेला जाएगा। —————- ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर में छात्रा से गैंगरेप का आरोपी आजम ढेर:100 दिन में 15वें बदमाश का एनकाउंटर; 1 लाख का इनामी, 17 मुकदमे थे यूपी के सुल्तानपुर में एक लाख का इनामी बदमाश आजम खां उर्फ तालिब एनकाउंटर में ढेर हो गया। पुलिस को इनपुट मिला था कि आजम (26) किसी वारदात की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने लंभुआ के दियरा पुल पर घेराबंदी की। बाइक से आते दिखने पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आजम ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसे लग गई, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/CzOBFMe

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *