उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता का दूसरा चरण अकादमी के संत गाडगे जी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस दौरान युवा वर्ग की ख्याल, तराना, ध्रुपद, धमार, ठुमरी और दादरा जैसी विभिन्न शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। गुरुवार, 11 दिसंबर को सुगम संगीत की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। ख्याल-तराना वर्ग में वाराणसी की डालिया मुखर्जी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोरखपुर के सत्यम मिश्रा द्वितीय और वाराणसी के मोहित परौहा तृतीय स्थान पर रहे।ठुमरी-दादरा वर्ग में वाराणसी की वैदेही निमगांवकर ने पहला स्थान हासिल किया। मेरठ की आलिया खान द्वितीय और गोरखपुर के सत्यम मिश्रा तृतीय रहे। खुशाल द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ध्रुपद-धमार वर्ग में कानपुर के खुशाल द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सहारनपुर के कुश कुमार धीमान द्वितीय और हाथरस के योगेश शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।प्रतियोगिता का आयोजन अकादमी अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत, उपाध्यक्ष विभा सिंह और निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर के मार्गदर्शन में किया गया। निर्णायक मंडल में खंडवा के रोमिल जैन, ग्रेटर नोएडा की नबनिता चौधरी और दिल्ली के पंडित राधा गोविंद दास शामिल थे। प्रतिभागियों ने विभिन्न रागों में अपनी प्रस्तुतियां दीं युवा ख्याल-तराना वर्ग की शुरुआत लखनऊ के रोहित शर्मा ने राग जोग में “कैसे के धरु धीर” की प्रस्तुति से की। वाराणसी के मोहित परौहा ने राग यमन में “सुमिरन तोरा तू करीम तू रहीम” और गोरखपुर के शिखर मिश्र ने राग पूर्वी में “पिया नवेलरा पाया” प्रस्तुत किया।प्रयागराज की दिव्यांशी मालवीय, गाजियाबाद की प्रज्ञा, बरेली के निर्मल विष्ट, मेरठ की ज्योति कुमार अग्रवाल, झांसी के शिवम सेन और वाराणसी की डालिया मुखर्जी ने भी विभिन्न रागों में अपनी प्रस्तुतियां दीं। ठुमरी-दादरा वर्ग में वैदेही नीमगांवकर ने राग खमाज में “अब ना बजाओ श्याम बांसुरिया” प्रस्तुत किया। ध्रुपद-धमार वर्ग में खुशाल द्विवेदी, कुश कुमार धीमान और योगेश शर्मा ने क्रमशः राग रागेश्री, भीम पलासी और बिहाग में बंदिश प्रस्तुत की।
https://ift.tt/fyJRPu8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply