संगम क्षेत्र में आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियों के बीच गंगा नदी में जलस्तर कम हो गया है। सिंचाई विभाग ने बैराजों से गंगा में पानी का डिस्चार्ज घटा दिया है। जिससे मेला आयोजन क्षेत्र का जलस्तर नियंत्रित रखने में मदद मिली है और मेले के तैयारियों में तेजी आई है। कानपुर बैराज से अब गंगा में पानी का डिस्चार्ज 10 हजार क्यूसेक से घटाकर 8650 क्यूसेक कर दिया गया है, जबकि नरौरा बैराज से यह घटकर सिर्फ 850 क्यूसेक तक सीमित हो गया है। पिछले एक सप्ताह में नरौरा बैराज से गंगा में सात हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा था। इस घटाव के कारण संगम क्षेत्र का जलस्तर लगातार कम हो रहा है। छतनाग में गंगा का जलस्तर 3 सेमी घटा छतनाग में गंगा का जलस्तर तीन सेंटीमीटर घटकर 72.70 मीटर और फाफामऊ में 77.25 मीटर दर्ज किया गया है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिग्विजय नारायण शुक्ला ने बताया कि मेले की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए बैराजों से डिस्चार्ज कम किया गया है, जिससे मेला स्थल पर कार्य तेज हो सके। अधिशासी अभियंता ने यह भी कहा कि माघ मेला के स्नान पर्वों के पहले गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं के लिए नहाने के पर्याप्त जल का प्रबंध हो सके।
https://ift.tt/Z5jq7QA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply