नव्य, भव्य और दिव्य स्वरूप में अपनी पहचान बना चुके श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के चार वर्ष आज पूर्ण हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 दिसंबर 2021 को उद्घाटन के बाद पिछले दो वर्षों में धाम ने धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी कई नई व्यवस्थाएँ धाम का हिस्सा बनीं, जिसने यहां आने वाले करोड़ों भक्तों के अनुभव को और अधिक सुगम व आनंददायक बनाया। काशीवासियों के लिए विशेष प्रवेश मार्ग 12 जुलाई 2024 से पहली बार काशीवासियों के लिए धाम में एक विशेष प्रवेश मार्ग की शुरुआत की गई। स्थानीय निवासी अपने पहचान पत्र दिखाकर प्रतिदिन सुबह 4 से 5 बजे और शाम 4 से 5 बजे के बीच बिना भीड़ के सुगम दर्शन कर सकते हैं। इससे शहरवासियों को बड़ी राहत मिली है और वे पारंपरिक भाव से बाबा विश्वनाथ के दरबार में नित्य पूजा-अर्चना कर पा रहे हैं। FCRA सुविधा से विदेशों में बैठे भक्त भी जुड़े धाम में 5 सितंबर 2024 को विदेशी अंशदान (विनियम) अधिनियम–FCRA सुविधा की शुरुआत की गई। इसके माध्यम से विदेशों में रहने वाले भक्त अब सीधे मंदिर न्यास के खाते में अपना दान जमा कर सकते हैं। इस कदम से वैश्विक स्तर पर फैले भक्तों को मंदिर से जुड़ने का एक विश्वसनीय और सहज माध्यम उपलब्ध हुआ है। वर्चुअल दर्शन — तकनीक से भक्ति को मिल रहा लाभ श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के अनुभव को और उत्कृष्ट बनाने के उद्देश्य से 13 जून 2024 से वर्चुअल दर्शन सुविधा शुरू की गई। इस तकनीक के माध्यम से अब कोई भी भक्त पंच आरतियाँ—मंगला आरती, मध्याह्न भोग आरती, सप्तऋषि आरती, श्रृंगार आरती और शयन आरती—का ऑनलाइन अनुभव कर सकता है। यह पहल विशेष रूप से उन भक्तों के लिए उपयोगी साबित हुई है जो किसी कारणवश काशी नहीं आ पाते। लोकार्पण की चौथी वर्षगांठ पर आज भव्य शोभायात्रा की तैयारी काशी में धाम की चौथी वर्षगांठ को लेकर उत्साह अपनी चरम पर है। आज दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग और शिव बारात समिति संयुक्त रूप से एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर रहे हैं। यह शोभायात्रा शिव बारात की तर्ज पर होगी और लोकमहोत्सव का भव्य स्वरूप प्रदर्शित करेगी। इस वर्ष शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व विजेता उपलब्धि पर आधारित विशेष झांकी होगी। यह झांकी नारी शक्ति, साहस, पराक्रम और आत्मविश्वास का संदेश देगी। आयोजनकर्ताओं का कहना है कि काशी का शिवत्व, उल्लास, भक्ति और पुरातन बनारस की मस्ती हर ओर बिखरेगी। यह शोभायात्रा केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि इतिहास में दर्ज होने वाला अद्वितीय क्षण होगा। धाम के मुख्य द्वार पर खत्री हितकारिणी सभा द्वारा आरती और पुष्प वर्षा की जाएगी। विभिन्न समाजों द्वारा मार्गभर स्वागत, पेयजल वितरण और पुष्प वर्षा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी होंगे।
https://ift.tt/9kO2AaL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply