प्रयागराज में श्रीनारायण आश्रम बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में विद्यालय का 47वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आश्रम से पधारे संतजनों द्वारा विधिवत पूजन के साथ हुई। समारोह के मुख्य अतिथि प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी एवं न्यायमूर्ति सुधीर नारायण मौजूद रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आश्रम की सचिव प्रभा अग्रवाल उपस्थित रहीं। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने दर्शकों को किया भावविभोर इस अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, हास्य नाटिका, नृत्य, भावात्मक, धार्मिक एवं भक्ति प्रसंगों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। मानस प्रसंग, इंग्लिश प्ले तथा महिषासुर मर्दिनी नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। समारोह के दौरान साल भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा। मुख्य अतिथि ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सरकार प्रतिबद्ध महापौर उमेश चंद्र ने कहा, छात्राओं के पढ़ाई और सुरक्षा को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सरकार महिला सशक्तिकरण अभियान चला रही है। जिससे समाज की महिलाओं और हमारे देश को आगे बढ़ाने वाली छात्राएं सुरक्षित महसूस करें। ये रहे मौजूद इस मौके पर नीरज संत, अजीत राय, डॉ. मनोज मिश्रा, प्रबंधक भगवान पांडेय, वर्षा पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या विभा मिश्रा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/x3CoYFa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply