‘शादी को लेकर मैं कन्फ्यूज थी। मैं काफी दिनों से भगवान श्रीकृष्ण को मानती हूं। चार महीने पहले मैं बांके बिहारी मंदिर गई थी, वहां प्रसाद में मुझे पेड़ा, फूलों की माला और एक सोने अंगूठी मिली। ऐसा अनुभव किया, जिसने उनका जीवन बदल दिया। इसके बाद उन्होंने श्रीकृष्ण से शादी करने का निर्णय लिया।’ मुझे लगा कि अब मैं इनकी (श्रीकृष्ण) की होकर रहूंगी। वो मेरे सपने में भी आते हैं और दर्शन देते हैं। मैंने अब अपने आपको इनको (श्रीकृष्ण) को अर्पण कर दिया है। जो भी हैं, मेरे श्रीकुंज बिहारी श्री हरिदास यही हैं। मैं इससे आगे कुछ नहीं बोल सकती। फिर मुझे लगा कि मुझे अब कन्हैया से ही विवाह कर लेना चाहिए।’ ये बातें शुक्रवार को भगवान कृष्ण से शादी करने वाली पिंकी शर्मा ने कहीं। पिंकी शिक्षा-शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट है। भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हैं। पिंकी की शादी पूरे प्रदेश भर में चर्चा का विषय बनी रही। पिंकी ने भगवान श्रीकृष्ण से हिंदू-रीति-रिवाज से शादी की। पहले दो तस्वीरें देखिए… पहले जानिए पिंकी और श्रीकृष्ण की शादी के बारे में जानिए… अब जानिए शादी को लेकर परिवार और पिंकी शर्मा ने क्या कहा… दैनिक भास्कर की टीम पिंकी शर्मा के गांव ब्यौर कासिमाबाद पहुंची। घर में रिश्तेदारों की भीड़ जमा थी। हमने पिंकी शर्मा के पिता सुरेश चंद्र शर्मा से बात की। शादी में खर्च हुआ ढाई लाख
पिंकी के पिता ने बताया कि ढाई लाख रुपए बेटी की शादी में खर्च हुआ। लगभग सात सौ लोगों की दावत भी हुई। बेटी को बहुत समझाया कि ऐसा मत कर लेकिन वो मानी ही नहीं। अपनी बात पर अड़ गई कि शादी करूंगी तो केवल कन्हैया से। फिर मैं क्या करता, इसे ईश्वर की इच्छा मानते हुए शादी कर दी। खुशी की बात तो यह है कि इस शादी का हमारे पूरे गांव के लोगों और रिश्तेदारों ने समर्थन किया है। बेटी खुश है तो मैं भी खुश हूं। पिता ने कहा– प्रॉपर्टी में बेटी को हिस्सा देंगे
पिता सुरेश चंद्र ने अपनी बेटी की खुशी में पूरा समर्थन दिया और बेटों की तरह ही प्रॉपर्टी में हिस्सा देने का ऐलान किया। मां रामेन्द्री ने कहा- “शुरू में थोड़ा अजीब लगा, पर बेटी का फैसला भक्ति से भरा था, इसलिए खुशी-खुशी शादी करा दी। चाचा-ताऊ, भाई-बहन, सभी ने पिंकी के इस निर्णय को स्वीकार किया।’ सौ बाराती विदा कराने पहुंचे
बहनोई ने कहा- हम कान्हा जी की ओर से सौ लोगों की बारात लेकर गए थे। अब पिंकी की इच्छा है कि मेरे घर रहें, अपने पिता के घर रहें या वृंदावन जाकर रहें, ये इनकी इच्छा है, इन्हीं पर डिपेंड करता है। ——————————————– ये खबर भी पढ़ेंः- इंस्पेक्टर-मीनाक्षी में फोन पर 100 बार बातचीत की:10 से ज्यादा पुलिस अफसरों के संपर्क में थी महिला सिपाही; पिता बोला- चिंता मत कर, छुड़ा लेंगे जालौन के कुठौंद थाने में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत का राज गहराता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर राय और महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के बीच 3 दिन में 100 से ज्यादा बार फोन पर बातचीत हुई। ज्यादातर वीडियो कॉल हैं। महिला सिपाही ने कुछ की रिकॉर्डिंग भी की है। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/9qHgeTy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply