नववर्ष पर ब्रज दर्शन के लिए मथुरा पहुंचे एक श्रद्धालु की श्रीकृष्ण जन्मभूमि के गेट नंबर-1 के सामने अचानक तबीयत बिगड़ गई। नोएडा से अपनी पत्नी और बच्ची के साथ आए श्रद्धालु को चक्कर आया और वह सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना के बाद आसपास श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। श्रद्धालु की पत्नी और बच्ची के रोने से स्थिति और गंभीर हो गई। आरोप है कि मौके पर तत्काल एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी, जिसके कारण श्रद्धालु करीब आधे घंटे तक सड़क पर ही बेहोश पड़ा रहा। इस दौरान अन्य श्रद्धालुओं ने उसकी मदद की और उसे होश में लाने के लिए मालिश व सीपीआर भी दिया। नववर्ष पर भारी भीड़ के बावजूद मंदिर परिसर के बाहर मेडिकल सुविधाओं और एम्बुलेंस की कमी को लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी दिखी। लोगों ने मांग की कि ऐसे बड़े धार्मिक स्थलों पर हर समय एम्बुलेंस और मेडिकल टीम तैनात रहनी चाहिए। इस मामले पर सीएमओ कंट्रोल रूम प्रभारी गोपाल गर्ग ने बताया कि श्रद्धालु की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया था। हालांकि, जब एम्बुलेंस पहुंची तो वहां कोई मरीज नहीं मिला। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ के बावजूद कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। मरीज की तलाश जारी है ताकि उसे उचित इलाज मिल सके। यह घटना मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के गेट नंबर-1 के सामने हुई, जिसने नववर्ष के दिन प्रशासनिक और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
https://ift.tt/8Z7Ek9n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply