श्रावस्ती पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी नान्हू उर्फ़ बड़े उर्फ़ राधेश्याम को गिरफ्तार किया है। वह चोरी के कई मामलों में वांछित था। पुलिस ने उसके पास से पीली धातु का एक टुकड़ा और 1500 रुपए नकद बरामद किए हैं। लंबे समय से फरार यह आरोपी विभिन्न मुकदमों में पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह के नेतृत्व में भिनगा पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार नान्हू उर्फ़ बड़े थाना कोतवाली भिनगा में पंजीकृत मु0अ0सं0–415/2025, 416/2025 एवं 424/2025, धारा 331(4), 305(a), 317(2) और 317(4) BNS के मामलों में वांछित था। इन मामलों में शामिल सात अन्य आरोपियों— दद्दन लोनिया, सलीम खान, दौलत अली, रवि चौहान उर्फ़ बहिर, राजेश लोनिया उर्फ़ मूल्ला, संतोष सोनी और नौशाद उर्फ़ मुन्ना— को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने नान्हू उर्फ़ बड़े का नाम बताया था और उसे चोरी की वारदातों का मुख्य सहभागी बताया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी भिनगा–बहराइच मार्ग पर हरिहरपुर मोड़ से हरिहरपुर जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पीली धातु का टुकड़ा और 1500 रुपए नकद बरामद किए हैं। बरामद धातु की जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि यह हाल में हुई किन-किन चोरियों से संबंधित है। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी चोरी की वारदातों में सक्रिय रहा है और अपने गिरोह के साथ योजनाबद्ध तरीके से घटनाओं को अंजाम देता था। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से चोरी की कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना बढ़ गई है।
https://ift.tt/NleiydL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply