श्रावस्ती के जूनियर हाईस्कूल भिनगा में बेसिक शिक्षा विभाग ने 24वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया और गुब्बारे व कबूतर उड़ाए गए। परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने फ्लैग मार्च निकाला और विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिला पंचायत ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर और दिमाग के विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि शासन की प्रेरणा से शिक्षकों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने खेलों को नियमित विषय की तरह गतिविधि में शामिल करने की बात कही, जिससे छात्र शिक्षा के साथ खेल में भी निपुण हो सकें। श्रावस्ती के विधायक ने कहा कि जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन मानसिक और शारीरिक विकास को बढ़ावा देता है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि के अनुसार अभ्यास कराने पर जोर दिया। विधायक ने केंद्र सरकार की ‘खेलो इंडिया’ जैसी योजनाओं का भी उल्लेख किया, जो युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी दक्ष बनाने के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध करा रही हैं। पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति भी रुचि बढ़ेगी और उनका शारीरिक विकास होगा, जिससे वे अपने जनपद का नाम देश और प्रदेश में रोशन कर सकेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को माननीय जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
https://ift.tt/lASPjVp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply