DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

श्रावस्ती में 12 घंटे में 43 वरंटी गिरफ्तार:पहले से दर्ज हैं कई मामले, न्यायालय में पेश किया

श्रावस्ती पुलिस ने जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर जनपद के 7 थानों की टीमों ने मात्र 12 घंटे में 43 वारंटियों को गिरफ्तार किया। यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में चलाया गया। इसमें प्रत्येक थाना प्रभारी को न्यायालयों द्वारा जारी सभी लंबित वारंटों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था। इसी निर्देश के तहत यह विशेष अभियान चलाकर वारंटियों को पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी 43 वारंटी विभिन्न न्यायालयों से जारी गैर-जमानती वारंटों में वांछित थे। ये वारंटी मारपीट, चोरी, एससी/एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुंडा अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और डीपी एक्ट जैसे गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थे। थानावार गिरफ्तारी का विवरण इस प्रकार है। कोतवाली भिनगा से 11, थाना सिरसिया से 2, थाना मल्हीपुर से 6, थाना हरदत्तनगर गिरंट से 6, थाना गिलौला से 10, थाना एनएमपीटी श्रावस्ती से 5 और थाना सोनवा से 3 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद सभी वारंटियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर संबंधित न्यायालयों में पेश किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जिले में अपराध और फरार अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने सभी थानों को अलर्ट पर रखा है और छोटे से छोटे तथा बड़े से बड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण और न्यायालयी आदेशों के अनुपालन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।


https://ift.tt/iKFo7wS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *