श्रावस्ती के सोनवा थाना क्षेत्र में बहराइच-भिनगा मार्ग पर बैभी मोड़ के पास सोमवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में सातवीं कक्षा के छात्र प्रिंस मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक सुरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को लखनऊ रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, खुरुहरी गांव निवासी प्रिंस मिश्रा (पुत्र ननके मिश्रा) और सुरेंद्र यादव (पुत्र पेशकार) अपनी CT 100 बाइक (संख्या यूपी 46 H 9639) पर सवार होकर लक्ष्मण नगर की ओर जा रहे थे। बैभी मोड़ के पास घना कोहरा होने के कारण किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद प्रिंस मिश्रा को परिजन बहराइच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुरेंद्र यादव को पहले जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में उसका इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि प्रिंस सुबह बिना बताए घर से बाइक लेकर निकला था, जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे। यह भी जानकारी मिली है कि प्रिंस बाइक चलाने में पूरी तरह सक्षम नहीं था। घने कोहरे को इस हादसे की एक बड़ी वजह माना जा रहा है। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
https://ift.tt/DNA4KWd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply