श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में बीते बुधवार कंजड़वा शराब भट्टी के पास एक तालाब में अज्ञात युवक का शव तैरता मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही इकौना थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शुरुआती जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी, हालांकि कुछ ग्रामीणों ने इसे अप्पू नामक व्यक्ति का शव होने की आशंका जताई थी। देर शाम मृतक की पहचान बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के रायडीह, मिर्चीहा निवासी 39 वर्षीय अप्पू शुक्ला के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के भाई धनीराम शुक्ला सहित अन्य परिजनों को थाने बुलाकर फोटो और कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त कराई। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेजा गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अप्पू शुक्ला पिछले लगभग 14 वर्षों से अपना घर-परिवार छोड़कर इकौना क्षेत्र में ही रह रहा था और विभिन्न ढाबों पर काम करता था। वह लंबे समय तक यादव होटल में कार्यरत रहा, और पिछले कुछ महीनों से कंजड़वा क्षेत्र में किसी ढाबे या दुकान पर नौकरी कर रहा था। अप्पू को नशे का आदी भी बताया जा रहा मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने तालाब का पानी, किनारे की मिट्टी, मृतक के आसपास मिली संदिग्ध वस्तुएं और अन्य नमूने सावधानीपूर्वक एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच से ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस प्रथम दृष्टया आशंका जता रही है कि नशे की हालत में रात के अंधेरे में अप्पू तालाब किनारे गया होगा और पैर फिसलने से पानी में डूब गया होगा। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा।
https://ift.tt/dJuxw8V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply