DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

श्रावस्ती में महिलाओं से अभद्रता करने वाला युवक गिरफ्तार:पुलिस ने अश्लील गाने गाने और फब्तियां कसने पर की कार्रवाई

श्रावस्ती पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं और बालिकाओं से अभद्रता करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जनपद में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। युवक अश्लील गाने गाकर और फब्तियां कसकर माहौल खराब कर रहा था। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के पर्यवेक्षण में थाना नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती की टीम ने यह गिरफ्तारी की। प्रभारी निरीक्षक लाल साहब सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम 17 दिसंबर 2025 को क्षेत्र भ्रमण पर थी। जेतवन तिराहा से अंगुलीमाल गुफा जाने वाली सड़क पर स्थित महेट के पास एक युवक आने-जाने वाली महिलाओं और बालिकाओं को देखकर अश्लील गाने गा रहा था और उन पर फब्तियां कस रहा था। इससे वहां से गुजरने वाली महिलाओं में भय और असहजता का माहौल बन गया था। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसकी पहचान सुमित कुमार पुत्र रामफेरन, निवासी ग्राम बालवारी, थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती में मु0अ0सं0 135/2025, धारा 296 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं और बालिकाओं की गरिमा तथा सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ा है, वहीं मनचलों में भय का माहौल पैदा हुआ है।


https://ift.tt/sb7yGA0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *