श्रावस्ती में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान चल रहा है, जिसकी समय सीमा 4 दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई है। वहीं जिलाधिकारी (DM) अश्वनी कुमार पांडेय लगातार कार्यों का जायजा ले रहे हैं ताकि डिजिटाइजेशन का कार्य समय पर पूरा हो सके। प्रशासन ने घोषणा की है कि समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने वाले बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को सम्मानित भी किया जाएगा। भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की अंतिम तिथि 4 दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई है। उन्होंने इसे एक महत्वपूर्ण अभियान बताते हुए लोगों से सूची के पुनरीक्षण और शुद्धिकरण में योगदान देने की भी अपील की। दद्दन मिश्रा के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी वास्तविक मतदाता सूची में शामिल होने से न छूटे और फर्जी नामों को सूची से हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा है कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी पात्र व्यक्तियों के नाम सूची में सम्मिलित हों। साथ ही, किसी भी कारण से दर्ज गलत नामों को सूची से हटाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दद्दन मिश्रा ने कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की सलाह दी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अभियान में कोई शिथिलता या लापरवाही पाई जाती है, तो चुनाव आयोग एक्शन लेगा और सरकार भी कटिबद्ध है। उन्होंने 11 जनवरी की प्रतीक्षा न करते हुए, उससे पहले ही शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने का संकल्प लेने पर जोर दिया।
https://ift.tt/qOLaXgP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply