श्रावस्ती पुलिस ने चोरी और नकबजनी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 22 दिसंबर देर रात्रि पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके दो साथियों को मौके से दबोच लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल, नकदी, हथियार और चोरी के उपकरण बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई थाना गिलौला क्षेत्र में फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस टीम ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया, जिस पर सवार तीनों अभियुक्तों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में मुख्य अभियुक्त मैसर अली के पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज चोरी के मुकदमों से संबंधित पीली एवं सफेद धातु के जेवरात, 3500 रुपये नकद, चोरी करने के उपकरण (पेंचकस, पिलास, सब्बल), घटना में प्रयुक्त हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल (UP40R5397), एक देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस तथा 9 एमएम के खोखे बरामद हुए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे दिन में मोटरसाइकिल से गांव-गांव घूमकर रेकी करते थे। रात में वे गांव के बाहरी और सुनसान घरों को निशाना बनाते थे। चोरी से पहले, वे ईंट-पत्थर फेंककर घर में मौजूद लोगों की संख्या का अंदाजा लगाते थे। इसके बाद खिड़की या दरवाजे से सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और तुरंत फरार हो जाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मैसर अली पुत्र हनीफ (निवासी कंदौसा, थाना बौंडी, जनपद बहराइच), मैनुद्दीन उर्फ खुर्चाली उर्फ लम्बू पुत्र बली (निवासी बाबागंज सुजौली, थाना रुपैडिहा, जनपद बहराइच) और अनवर अली पुत्र रमजान अली (निवासी रमवापुर चौराहा, थाना रानीपुर, जनपद बहराइच) के रूप में हुई है। इन तीनों के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट तथा एनडीपीएस एक्ट के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
https://ift.tt/v7S81qC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply