श्रावस्ती में पड़ोसी देश नेपाल से करीब 50 से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर मनोना धाम जा रही एक निजी बस बीती देर रात इकौना थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नेशनल हाईवे 730 पर जगत जीत इंटर कॉलेज के पास स्थित पुल पर बस अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे के बाद चालक और सह-चालक सभी श्रद्धालुओं को मौके पर छोड़कर फरार हो गए, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यह बस नेपाल के अहरौली क्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर चली थी और सोनौली, बलरामपुर तथा श्रावस्ती होते हुए मनोना धाम जा रही थी। बस में महिला, पुरुष और बच्चे सहित लगभग 50 से अधिक नेपाली श्रद्धालु सवार थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में रात के समय चालक और सह-चालक ने एक ढाबे पर भोजन किया था। श्रद्धालुओं के अनुसार, उन्होंने क्या खाया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है, लेकिन उसके कुछ समय बाद ही इकौना क्षेत्र में पहुंचते ही चालक ने बस को पुल से टकरा दिया। हादसे के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। इसी बीच चालक और सह-चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि बस मालिक रात भर उन्हें गुमराह करता रहा। कभी बलरामपुर से, कभी गोंडा से और कभी बहराइच से दूसरी बस भेजने की बात कही गई, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। भीषण ठंड में सड़क किनारे फंसे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर इकौना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बस को थाने भिजवाया। पुलिस ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और उनके लिए आवश्यक व्यवस्था कराने का प्रयास किया। साथ ही फरार चालक और सह-चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। इस घटना ने निजी बस संचालन और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रद्धालुओं की जान खतरे में डालकर चालक का फरार हो जाना गंभीर लापरवाही मानी जा रही है।
https://ift.tt/u1Ljy53
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply