DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

श्रावस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:खाकी संग सेहत की साझेदारी, पुलिसकर्मियों को मिला स्वास्थ्य परीक्षण व दवा का लाभ

श्रावस्ती पुलिस लाइन परिसर, भिनगा में रविवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर यह शिविर लगाया गया। जहां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर जन सेवा का उदाहरण बना, वहीं खाकी के साथ सुरक्षा समेत सेहत की साझेदारी भी हुई। इस जनसेवा कार्यक्रम में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सिरसिया की चिकित्सा टीम ने सेवाएं प्रदान कीं। डॉ. आशारानी (प्रभारी चिकित्साधिकारी), फार्मासिस्ट उपेन्द्र शुक्ल और कुलदीप सिंह ने स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण का कार्य संभाला। क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान और क्षेत्राधिकारी लाइन आलोक कुमार सिंह ने शिविर का औपचारिक शुभारम्भ किया। शिविर में पुलिस कर्मियों, रिक्रूट आरक्षियों और उनके परिजनों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। यहां नेत्र जांच, रक्तचाप, शुगर सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। आवश्यक दवाइयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। चिकित्सकों ने उपस्थित लोगों को पोषण, स्वच्छता, रोग-निवारण और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी सुझाव दिए। चिकित्सा विशेषज्ञों ने पुलिस कर्मियों की व्यस्त दिनचर्या को देखते हुए उन्हें विशेष फिटनेस टिप्स और जीवनशैली से जुड़ी सलाह भी साझा की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है। ऐसे शिविर न केवल स्वास्थ्य परीक्षण का माध्यम हैं, बल्कि समाज को जागरूक और स्वस्थ बनाने का भी सशक्त माध्यम हैं।’” शिविर में आए प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ती है और पुलिस कर्मियों व उनके परिवारों को समय पर चिकित्सा लाभ मिलता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और चिकित्सा टीम के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी शिविरों की अपेक्षा जताई।


https://ift.tt/0q8k2T3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *