श्रावस्ती में कोडीन युक्त कफ सिरप की संदिग्ध खरीद-बिक्री के मामले में औषधि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। नासिरगंज स्थित नाग ड्रग हाउस और नाग मेडिकल स्टोर पर की गई जांच में स्टॉक और बिक्री से जुड़े दस्तावेज गायब मिले। गंभीर अनियमितताओं के बाद दोनों फर्मों के खिलाफ सोनवा थाने में FIR दर्ज कराई गई है। औषधि निरीक्षक श्रीकांत गुप्ता के अनुसार रायबरेली के औषधि निरीक्षक ने जानकारी दी थी कि आकाश नाग द्वारा दो प्रकार की कोडीन सिरप की भारी मात्रा में खरीद की गई है। कोडीन नियंत्रित श्रेणी की दवा है, जिसका अधिक मात्रा में उठान संदिग्ध माना जाता है और इसकी बिक्री–खरीद पर कठोर नियम लागू हैं। 19 नवंबर को हुई संयुक्त जांच, स्टॉक बताया—“सेल आउट” सूचना पर औषधि विभाग की टीम 19 नवंबर 2025 को नासिरगंज पहुंची और नाग ड्रग हाउस व नाग मेडिकल स्टोर की जांच की। दोनों प्रतिष्ठानों के प्रोपराइटर आकाश नाग मौके पर मौजूद थे। टीम ने जब सिरप के स्टॉक का ब्यौरा मांगा तो उन्होंने बताया कि पूरा स्टॉक पहले ही सेल आउट हो चुका है।लेकिन बिक्री का एक भी बिल, रजिस्टर या रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराए गए। अन्य फर्म से की गई खरीद का भी रिकॉर्ड गायब जांच में यह भी सामने आया कि गाजियाबाद की एक फर्म से भी आकाश नाग ने कोडीन सिरप की खरीद की थी। जब विभाग ने स्टॉक व बिक्री का विवरण मांगा, तो उसका भी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इससे बिक्री प्रक्रिया और स्टॉक प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। रिकॉर्ड न मिलने को माना गंभीर अपराध, FIR दर्ज दस्तावेजों की कमी, स्टॉक रिकॉर्ड गायब होने और अस्पष्ट बिक्री दावों को औषधि विभाग ने गंभीर अनियमितता माना। इसके बाद दोनों प्रतिष्ठानों के खिलाफ सोनवा थाने में FIR दर्ज कराई गई है। लाइसेंस से जुड़ी जांच पूरी कर रिपोर्ट देवीपाटन मंडल, गोंडा के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।विभाग के अनुसार—स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
https://ift.tt/3cCEdAr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply