श्रावस्ती का सुविखा गांव बाराबंकी जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे के बाद गहरे शोक में डूब गया है। सोमवार तड़के हुए इस हादसे में एक ही परिवार के मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक परिवार लखनऊ इलाज के लिए जा रहा था। मृतकों की पहचान 41 वर्षीय संतोष नाथ मिश्रा और उनकी 64 वर्षीय मां शांति देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा संतोष नाथ मिश्रा गिलौला स्थित मोहम्मदपुर बीआरसी में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत थे। वे अपनी कैंसर पीड़ित मां और पत्नी संतोष कुमारी के साथ सोमवार तड़के करीब तीन बजे कार से लखनऊ जा रहे थे। तेज रफ्तार वाहन ने मारी थी टक्कर बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में उनकी कार को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संतोष मिश्रा और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। संतोष की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें लखनऊ रेफर किया गया है और उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम के बाद मां-बेटे के शव जैसे ही सुविखा गांव पहुंचे, घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। संतोष मिश्रा अपने पिता के इकलौते बेटे थे, पिता का निधन कई वर्ष पहले हो चुका था। परिवार की सारी जिम्मेदारी संतोष के कंधों पर थी। उनके पीछे एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटा संकेत मिश्र दिल्ली में पढ़ाई के साथ बैंकिंग की तैयारी कर रहा है, जबकि बेटी अंशी मिश्र पढ़ाई के साथ कृष्ण लली सरस्वती विद्या मंदिर में बच्चों को पढ़ाती हैं। वहीं, मंगलवार दोपहर गांव में मां-बेटे का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान ग्रामीण, रिश्तेदार और क्षेत्र के लोग नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। एक ही परिवार में एक साथ हुई दो मौतों से पूरा गांव सदमे में है हर कोई परिवार को ढांढस बंधा रहा।
https://ift.tt/OiX8UHg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply