श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। फतुहापुर गांव के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल भिनगा ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सोनवा थाना क्षेत्र के चंद्रखा बुजुर्ग गांव निवासी 19 वर्षीय राजा दशरथ बाइक से रिश्तेदारी में किसी काम से निकले थे। रात के समय घना कोहरा होने के कारण दृश्यता कम थी, जिससे वह रास्ता भटककर फतुहापुर गांव के पास फोर लेन मार्ग पर पहुंच गए। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजा दशरथ सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सोनवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया। डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक राजा दशरथ अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और उनकी शादी नहीं हुई थी। वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर बताई जा रही है, जिससे इस हादसे ने परिजनों को गहरा आघात पहुँचाया है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
https://ift.tt/KuZE64A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply