DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

श्रावस्ती भकला नाले में मिला लापता राजमिस्त्री का शव:तीन दिन से लापता वीरेंद्र परिवार के थे इकलौते सहारा, पुलिस जांच में जुटी

श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक राजमिस्त्री का शव भकला नाले से बरामद किया गया। 48 वर्षीय वीरेंद्र कुमार नामक यह व्यक्ति पिछले तीन दिनों से लापता था।नासिरगंज से करीब दो किलोमीटर दूर नाले में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वीरेंद्र कुमार ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर सेमरहनिया के मजरा सुखरामपुरवा के निवासी थे। उनकी शादी लगभग 25 वर्ष पहले हुई थी, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी। वह दो भाइयों में सबसे बड़े थे और राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।उनका छोटा भाई मुंबई में मजदूरी करता है, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति वीरेंद्र पर ही निर्भर थी। परिजनों के अनुसार, वीरेंद्र के लापता होने के बाद से ही वे उनकी तलाश कर रहे थे। सोमवार सुबह भकला पुल के पास वीरेंद्र की चप्पल और कपड़े पड़े मिले। इन्हें देखकर उनकी बहन को किसी अनहोनी की आशंका हुई। मल्हीपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से भकला नाले में खोजबीन शुरू की गई। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद नाले से वीरेंद्र का शव बरामद कर लिया गया। शव मिलने की खबर से परिवार में मातम छा गया। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि वीरेंद्र ही वर्षों से उनका एकमात्र सहारा थे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
पूर्व प्रधान रामरूप वर्मा ने बताया कि वीरेंद्र शराब का अधिक सेवन करते थे। उनके अनुसार, परसों शाम वीरेंद्र क्षेत्र की एक शराब भट्टी से शराब पीकर निकले थे और किसी टेम्पो में बैठकर घटनास्थल तक आए थे। रास्ते में शौच के बहाने वह उतर गए और नशे की हालत में कुछ देर वहीं पड़े रहे। बाद में संतुलन बिगड़ने से वह बगल में स्थित भकला नाले में गिर गए, जहां पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।


https://ift.tt/836LEPB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *