श्रावस्ती में नववर्ष के पावन अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में साधु-संतों को आमंत्रित कर रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से कंबल वितरित किए। इस कार्यक्रम में कुल 74 साधु-संत शामिल हुए। जिन्हें शीतलहर से बचाव के लिए कंबल प्रदान किए गए। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए रेडक्रॉस प्रबंध समिति ने नववर्ष से पूर्व ही साधु-संतों को कंबल वितरित करने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी समाज के जरूरतमंद वर्गों की सहायता के लिए लगातार कार्य कर रही है। भविष्य में भी शीतलहर से बचाव के लिए विभिन्न वर्गों को कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे। अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि साधु-संत समाज को सही दिशा देने का कार्य करते हैं और धार्मिक, सामाजिक व आध्यात्मिक गतिविधियों के माध्यम से समाज कल्याण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल न केवल राहत पहुंचाती है। बल्कि समाज में सहयोग, करुणा और आपसी सम्मान की भावना को भी सशक्त बनाती है। इस कार्यक्रम के दौरान साधु-संतों के आगमन, व्यवस्था और समन्वय की जिम्मेदारी पीटीओ, पेशकार सत्येन्द्र मिश्र एवं शासकीय अधिवक्ता श्रवण कुमार द्विवेदी ने निभाई। सभी व्यवस्थाएं सुचारु रहीं, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। नववर्ष के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम रेडक्रॉस सोसायटी की सामाजिक प्रतिबद्धता और जिला प्रशासन की संवेदनशील सोच को दर्शाता है, जिसकी जनपदवासियों ने सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय पहल बताया।
https://ift.tt/bsEhPJr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply