श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर सेमरहनिया के मजरा सुखरामपुरवा निवासी वीरेंद्र कुमार पिछले दो दिनों से लापता थे। सोमवार को उनका शव गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर नासिरगंज में भकला नाले से बरामद किया गया। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा पिछले तीन दिनों से वीरेंद्र की तलाश की जा रही थी। सोमवार सुबह नसीरगंज के साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने आई उसकी बहन ने पुल के पास भाई की चप्पल और कपड़े देखे। इससे उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद उसने तत्काल मल्हीपुर थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही मल्हीपुर पुलिस सक्रिय हो गई। चप्पल की निशानदेही पर भकला नाले में खोजबीन शुरू की गई। स्थानीय लोगों की मदद से नाले से शव को बाहर निकाला गया। मौके पर मल्हीपुर थाना पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। मामले की आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/LNGHRiz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply