मेरठ की हस्तिनापुर सीट से भाजपा के विधायक और योगी सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने विवादित बयान दिया है। दिनेश खटीक ने भरे मंच से कहा कि अब वो हस्तिनापुर की श्रापित भूमि से एमएलए नहीं बनना चाहते। मेरठ में एक स्कूल के समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने ये बात कही है। अब राज्यमंत्री के बयान का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राज्यमंत्री ने जो बोला वो पढ़िए… जो महाभारत का एक दृश्य दिखाया है वो अपने आप में अभिभूत है, मैं इसको अपने वाक्यों से नहीं बता सकता। ये भी एक संयोग है कि मुझे न गुरुजी, न आपने बुलाया कल्कि अवतार जो भगवान हैं जिनका मंदिर गुरुजी के हाथों बन रहा है उन्होंने मुझे कहा कि हस्तिनापुर में जो वर्तमान विधायक हैं उन्हें भी आप ये लीला दिखाने बुलाइए, क्योंकि ये जो लीला आपने दिखाई है, हस्तिनापुर का जो दृश्य आपने दिखाया है मैं उसी हस्तिनापुर से विधायक हूं, परम पूज्य गुरुजी अपने आप मन में एक बात होती है एक बार कोई विधायक बनने के हस्तिनापुर से दोबारा एमएलए नहीं बना। तो मुझे भी लगता था मीडिया मुझसे पूछती थी कि आप दोबारा चुनाव लड़ते हैं तो दोबारा जीतेंगे या नहीं, तो हमने भी कहा कि ये श्रापित भूमि हैं यहां पर द्रोपदी का श्राप है। यहां हम जबकोई नहीं जीता तो दिनेश खटीक की क्या औकात है वो जीत जाए। लेकिन हम दोबारा जीते क्योंकि देश में मोदी जी और यूपी में योगी जी ने मेरी नैय्या पार लगाई। दो बार एमएलए बना कुदरती मेरे मन से एक बात निकल रही है कि मैं दो बार श्रापित भूमि से एमएलए बन गया, मुझे यहां से तीसरी बार एमएलए नहीं बनना, ये मन की बात आपको बता रहा हूं। मैं सारे पुराण पढ़ा हुआ हूं, भागवत भी पढ़ता हूं, जो व्यक्ति इन्हें पढ़ा होगा उसे पता होगा कि वो दृश्य क्या है?
https://ift.tt/zuXHeyh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply