प्रयागराज में ब्लाकबस्टर फिल्म शोले के चर्चित सीन जैसा नजारा देखने को मिला। फर्क ये है कि फिल्म में अपनी शादी मनवाने के लिए धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़ जाता है जबकि यहां यह कदम प्रेमिका ने उठाया। प्रेमिका ने अपने प्रेमी और उसके घरवालों को बनाने के लिए जान जोखिम में डाल दी। वह 175 फिट ऊंचे हाईटेंशन लाइन के खंभे (टावर) पर चढ़ गई। लड़की को हाईटेंशन लाइन बिजली के खंभे पर देख हंगामा मच गया। गांववालों की भीड़ जुटी तो पुलिस टीमें पहुंच गई। मिन्नत की जाने लगी कि नीचे उतर आओ। इसके बाद लड़की ने अपने मांग बताई। कहा मैं राजकुमार से बहुत प्यार करती हूं। उसी से शादी करूंगी। शादी नहीं करने दोगे तो जान दे दूंगी। लड़की के घरवाले चीखेत रहे, रोते रहे लेकिन वह खंभे को पकड़ बैठ गई। इसके बाद मऊआइमा थाने की पुलिस ने लड़के घरवालों को सूचना देकर तुरंत मौके पर बुलवाया। प्रेमी भी पहुंच गया। प्रेमी ने आश्वासन दिया कि मैं प्यार करता हूं शादी करूंगा तो मानी। हालांकि उसने वादा लिया कि अभी पुलिस के सामने सब तय होगा। इसके बाद 3 घंटे की मशक्कत के बाद लड़की नीचे उतरी तो हर किसी ने राहत की सांस ली। प्रेमी प्रेमिका और दोनों के घरवालों को मऊआइमा की कल्याणपुर पुलिस चौकी ले जाया गया। वहां भी एक घंटे पंचायत के बाद दोनों के घरवाले शादी को तैयार हो गए। पुलिस के सामने वादा किया कि आपस में बातचीत कर शादी तय कर देंगे। जानिये क्या है पूरा मामला प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के बालडीह गांव की रहने वाली 22 साल की अंजली अपने ही गांव के रहने वाले 27 साल के राज कुमार से प्यार करती है। दोनों की मोहब्बत तीन सालों से परवान चढ़ रही थी। लड़की शादी की जिद किए थी लेकिन लड़के घरवाले तैयार नहीं थे।
लड़का यही बात बोलकर टाल रहा था। अंजली को जब कोई रास्ता समझ नहीं आया तो गुरुवार की दोपहर वह घर से निकली और 175 फिट ऊंचे हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गई। जान जोखिम में डाल आखिरकार उसने अपनी बात मनवा ही ली। इंटर पास है। जबकि युवक बीए किए हुआ है। युवक इन दिनों प्राइवेट काम करता है।
https://ift.tt/jUtQxwA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply