“2 पतियों को छोड़ चुकी महिला के आगे पति गिड़गिड़ाया, उसे 5 साल के मासूम की दुहाई दी, लेकिन फिर भी महिला का पत्थर दिल कलेजा नहीं पिघला। वो बोली मैं अपने पैरों पर खड़ी हूं, मुझे किसी की जरूरत नहीं है। न मैं अपने पति के साथ जाऊंगी और न ही अपने मां-बाप के साथ। दिशा (बदला हुआ नाम) जिम ट्रेनर शोएब के साथ भाग गई थी।” मायके और ससुराल वालों ने मनाया, फिर भी नहीं मानी दिशा
दिशा का पति अपने 5 साल के मासूम को लेकर थाने पहुंचा। वहां पति, सास, ससुर सभी ने उसे काफी समझाया। दिशा के मायके वालों ने भी उसे काफी समझाया, फिर भी उस पर कोई असर नहीं पड़ा। इतना ही नहीं, महिला के सामने 5 साल का बच्चा रो पड़ा। वो अपनी मां के गले लग गया जाकर। मां को पुचकारने लगा, लेकिन दिशा ने कहा अब मुझे किसी से कोई मतलब नहीं है। मेरा अब किसी से कोई लेना-देना नहीं है। जिसके बाद सभी लोग निराश होकर अपने-अपने घर वापस चले गए। दिशा के भाई ने दर्ज कराया था मुकदमा
पुलिस ने दिशा के भाई की तहरीर पर शोएब, अभय उपाध्याय और 3 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने मौके से ही अभय उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि शोएब भाग गया था। वहीं पुलिस ने दिशा को भी अपनी कस्टडी में ले लिया था। बाद में शोएब को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद शोएब को कोर्ट में पेश किया गया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया, जबकि जिम मालिक को थाने से ही जमानत दे दी गई। अब जानिए विस्तार से
बरेली के मिनी बाईपास पर एयू फिटनेस जिम में 22 नवंबर को काफी हंगामा हुआ था। महिला के भाई को जब पता चला कि उसकी बहन जिम में है तो वो अकेले ही अपनी बहन को लेने वहां पहुंच गया। इस बीच उसकी बहन ने जिम ट्रेनर शोएब और जिम मालिक अभय उपाध्याय और वहां मौजूद बाउंसर से हमला करवा दिया। दिशा के भाई को सभी ने मिलकर बेरहमी से पीटा। इसकी भनक जैसे ही दिशा की मां को लगी तो वो हिंदू संगठनों के साथ मौके पर पहुंच गई। हिंदू संगठनों ने किया था हंगामा
मां हिंदूवादी संगठन से जुड़ी हुई है, इसलिए बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और तमाम हिंदू संगठनों के लोग वहां पहुंच गए। सभी ने आरोप लगाया कि हिंदू बहू-बेटियों को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। लोगों ने कहा लव जिहाद के बाद अब जिम जिहाद चल रहा है, जहां हिंदू बेटियों का धर्मांतरण कराया जाता है। जिसके बाद लोगों ने जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने कराया मामला शांत
हंगामे की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ पंकज श्रीवास्तव ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। एसपी सिटी ने आश्वासन दिया कि आप लोग चिंता मत करिए, जो लोग भी दोषी हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बरेली में हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद महिला के भाई, मां ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। आइए पूरा घटनाक्रम सिलसिलेवार जानते हैं… पहले पूरा मामला समझ लीजिए…
बरेली की रहने वाली महिला अपने पति और 5 साल के बेटे के साथ गुरुग्राम में किराये के मकान में रहती थी। पति वहीं नौकरी करता था। कुछ महीने पहले पति से नाराज होकर मायके आ गई। इस दौरान उसने एक जिम में ट्रेनर की नौकरी कर ली। इस दौरान उसकी नजदीकियां एक मुस्लिम ट्रेनर के साथ बढ़ गईं। इस बीच महिला की मां ने बेटी को समझा-बुझाकर वापस गुरुग्राम भेज दिया। लेकिन, महिला दोबारा झगड़ा करके बरेली आ गई और ट्रेनर के साथ रहने लगी। उसने किसी को नहीं बताया कि वो कहां है। फिर पति ने गुरुग्राम में गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच महिला के भाई को उसकी जानकारी हुई। भाई समझाने पहुंचा तो प्रेमी शोएब और उसके साथियों ने हमला कर दिया। पीटकर अधमरा कर दिया। मां हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचीं। सड़क जाम कर दी। नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ा तो पुलिस के आला अधिकारी मौके पर फोर्स के साथ पहुंच गए। लोगों को समझाया। भाई की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की। जिम मालिक को हिरासत में लिया। प्रेमी शोएब फरार हो गया। दिशा का भाई बोला- मां ने उसे हमारी ही तरह अच्छे स्कूल में पढ़ाया। कभी कोई भेदभाव नहीं किया। मुझे तो उसकी शादी के बाद पता चला कि वो सौतेली बहन है।
खबर में जिम ट्रेनर महिला का बदला गया है। बदला हुआ नाम- दिशा। 6 साल की थी दिशा, तब गोद लिया
दिशा के भाई ने बताया- मैं बहुत छोटा था। उस समय मेरी मां एक शादी में गई थी। वहां पर एक और परिवार आया हुआ था। उनकी 4 बेटियां थीं। वो लोग काफी गरीब थे। शादी में दिशा मेरी मां के पीछे-पीछे आने लगी। उस समय दिशा 6 साल की थी। वो मेरी मां के साथ घूमने लगी। उनसे दूर ही नहीं हो रही थी। ये देखकर दिशा के मां-पापा बोले- आप हमारी लड़की को गोद ले लीजिए। हमारे तो 4 लड़कियां हैं। उनका पालन-पोषण करना भी मुश्किल होता है। मेरी मां दिशा को अपने साथ ले आई। दिशा को हमेशा सगी बेटी के तरह पाला
भाई ने बताया- हमने दिशा को अपने परिवार के सदस्य की तरह ही रखा। किसी चीज की कमी नहीं होने दी। मां ने दिशा की शादी बरेली के सीबीगंज में रहने वाले परिवार में तय की। 2018 में शादी भी बहुत धूमधाम से की गई। दिशा का पति बिजनेसमैन था। शादी के एक साल के अंदर ही उसने अपने पति को छोड़ दिया। पति से तलाक भी ले लिया। पापा सीआरपीएफ में, घर की इज्जत डुबोई
दिशा के भाई ने बताया- 2019 में उसने फिर से लव मैरिज की। उस समय मेरे पापा झारखंड में सीआरपीएफ में एसआई थे। जो एक करोड़ का नक्सली मारा गया, उस टीम में मेरे पापा भी थे। मेरे पापा देश की सीमा की रक्षा कर रहे थे, नक्सलियों को ढेर कर रहे थे, उस समय यहां मेरी बहन दिशा पूरे परिवार की इज्जत की धज्जियां उड़ा रही थी। जब उन्हें दिशा की लव मैरिज के बारे में पता चला, तो वे बहुत दुखी हुए। तब पापा ने हम सबसे कहा- अब इस लड़की से कोई मतलब नहीं रखेगा। इसने हमारी नाक कटवा दी। हमें मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। दूसरी शादी में भी मां ने दहेज दिया
भाई ने आगे बताया- लेकिन, मां तो मां होती है। उन्होंने पापा की भी बात नहीं मानी। लव मैरिज को सामाजिक दर्जा देने का फैसला किया। पिता के विरोध में जाकर दिशा की दूसरी शादी गुरुग्राम में रहने वाले युवक से हिंदू रीति-रिवाजों से बड़ी धूमधाम से की। खूब दान-दहेज भी दिया। दूसरा पति मैनेजर, उनसे 5 साल का बेटा भी
दिशा का दूसरा पति गुरुग्राम में जेप्टो कंपनी में मैनेजर हैं। उसकी सैलरी भी अच्छी है। वो मेरी बहन का बहुत ध्यान भी रखते हैं। अब लव मैरिज का मतलब ही यही होता है। उनका 5 साल का एक बेटा भी है। दिशा के ससुर प्रकांड विद्वान हैं। वो श्रीमद्भागवत का पाठ देशभर में करते हैं। लेकिन, मेरी बहन अभी 4 महीने पहले अपने परिवार को भी छोड़कर वापस बरेली आ गई और हमारे साथ रहने लगी। यहां मुझसे और मां से बताया कि कुछ दिन के लिए मायके में रुकने आई हूं। फिर वो यहीं पर एक जिम में काम करने लगी। कुछ दिन बीतने पर मां ने दोबारा पूछा। तो बोली कि पति से लड़कर आई हूं। अब मैं दोबारा वापस नहीं जाऊंगी। यहीं रहूंगी। तो मां ने उससे वापस गुरुग्राम पति और बच्चे के पास जाने को बोला। तो गुस्से में आकर वो गुरुग्राम के लिए निकली। गुरुग्राम में कुछ दिन रही। उसके बाद गायब हो गई। तो दिशा के पति ने 5 नवंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। हम लोग यही सोच रहे थे कि गुस्से में आकर पता नहीं कहां चली गई। तो हम लोग बरेली में भी जगह-जगह उसे ढूंढ रहे थे। इंस्टाग्राम वीडियो से पता चला
बुधवार को जिस एयू फिटनेस जिम में दिशा काम करती थी, उसके इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। जिसमें मेरी बहन जिम ट्रेनर के साथ अपना बर्थडे मना रही थी। तब जाकर हमें पता चला तो मैंने गुरुग्राम में दिशा के पति को बताया कि वो मिल गई है। मैं उसे लेने जा रहा। जब मैं 20 नवंबर को उसे जिम में लेने पहुंचा, तो उसने मेरे साथ आने से मना कर दिया। और तो और जिम ट्रेनर से कहकर मुझ पर हमला भी करवाया। दिशा का भाई बोला- मेरी बहन ने दूसरी बार भी हमारी इज्जत के साथ अपने ससुराल वालों की भी इज्जत मिट्टी में मिला दी। थाने में हम सबको सौतेला कहा
इसके बाद हमने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। तो वो उल्टा हमसे ही लड़ने लगी। इतनी मारपीट करने के बाद थाने में हमसे बोली- ये मेरे सौतेले मां-बाप हैं, सौतेला भाई हैं। ये लोग हमें मार डालेंगे। मुझे उनके साथ नहीं रहना। मैं अब शोएब के साथ ही रहूंगी। उन्होंने कहा- उसके लिए हमने अपनी जान तक खतरे में डाली। मुस्लिम जिम ट्रेनर में मुझे घेरकर अपने साथियों से पिटवाया। कट्टरपंथी परिवार को जान से मरवा सकते हैं
भाई बोला- एयू फिटनेस जिम में जिम जिहाद चलाया जाता है। यहां मुस्लिम ट्रेनर रखकर हिंदू बहन-बेटियों को शिकार बनाया जाता है। उन्हें फंसाकर धर्मांतरण कराया जाता है। मेरी बहन के साथ भी ऐसा ही हुआ। कट्टरपंथियों से मुझे और मेरे पूरे परिवार को जान का खतरा है। मेरी छोटी बहन जो हाईस्कूल में है। मुझे डर है कि ये लोग उसके साथ कोई अनहोनी न कर दें। मेरी मां हार्ट की पेशेंट हैं। इस घटना के बाद से वो बहुत परेशान हैं। मेरा ट्रांसपोर्ट का काम है। मेरे पास कई गाड़ियां हैं। ये लोग मेरी गाड़ियों को और मुझे भी किसी न किसी बहाने नुकसान पहुंचा सकते हैं। मां बोली- पालने वालों को ही सौतेला कहा
दिशा की मां ने कहा- हमने जिसे पाल-पोसकर बड़ा किया, उसकी धूमधाम से शादी की। वही हमें अब सौतेला कह रही है। उसने दोनों परिवारों की इज्जत मिट्टी में मिला दी। उसने हमारे साथ इतना सब कुछ किया, लेकिन उसके बावजूद हम यही भगवान से दुआ करेंगे कि वो जहां भी रहे, खुश रहे। भगवान उसे सद्बुद्धि दे। मुसलमान किसी के सगे नहीं होते हैं। अभी दिशा को ये बात समझ नहीं आ रही है। आए दिन न्यूज में देखते हैं कि लव जिहाद में फंसाकर कैसे लड़कियों के टुकड़े-टुकड़े किए जाते हैं। मैंने उसे पाला है, मुझे उसके फंसने पर दर्द होता है। सारी बातें सामने आने के बाद दैनिक भास्कर की टीम जिम ट्रेनर शोएब के घर पहुंची। आइए जानते हैं वहां किससे क्या बात हुई… शोएब की बुआ ने बताया- वो तो जिम में जॉब करता है। वहां उसकी मुलाकात उस महिला से हुई होगी। हम लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। शोएब उसे दिल्ली से अगवा करके नहीं लाया है। शोएब के बाबा बोले- मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता। वो बहुत सीधा है। लड़की मेरे बेटे को फंसा रही है। ……………………. पढ़ें ये भी जरूरी खबर… कमला पसंद के मालिक की बहू ने सुसाइड किया: दिल्ली में फंदे पर लटका मिला शव, भाई बोले- बहनोई के दूसरी महिलाओं से रिलेशन थे देश के मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने दिल्ली में सुसाइड कर लिया। मंगलवार शाम दिल्ली के बसंत विहार में वह अपने घर में फंदे पर लटकी मिली। कमल किशोर मूलरूप से कानपुर के रहने वाले हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दीप्ति दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी मिली। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है- प्यार नहीं, भरोसा नहीं…अब और नहीं सहन हो पाता। बेटे को मां का आशीर्वाद। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/giHYXu7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply