भवानीगंज थाना क्षेत्र के बयारा चौराहे पर शुक्रवार देर रात अर्बन इलेक्ट्रॉनिक जोन नामक एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों से दुकान में रखा अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार और स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाल्टी और पाइप जैसे उपलब्ध संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोका जा सका, जिससे आसपास की अन्य दुकानें सुरक्षित रहीं। दुकान मालिक मोहम्मद आकिब ने बताया कि शुक्रवार रात दुकान बंद करने के बाद शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि कूलर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी और पंखे सहित लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि काउंटर में रखे करीब तीन से चार लाख रुपये नकद भी आग की चपेट में आकर जल गए। हालांकि, कुछ सामान को समय रहते बाहर निकालने से आंशिक नुकसान कम हो सका। घटना की सूचना पर भवानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को ही आग का मुख्य कारण बताया जा रहा है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से पीड़ित दुकानदार को आर्थिक सहायता और उचित मुआवजा देने की मांग की है। इस घटना से क्षेत्र के अन्य दुकानदारों में भी चिंता का माहौल है, जिसके बाद उन्होंने अपनी दुकानों में विद्युत सुरक्षा व्यवस्था की जांच कराने की बात कही है।
https://ift.tt/Qv4pGJH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply