सीतापुर में जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार शाम जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यों में पूर्ण गंभीरता लाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि मुख्यालय छोड़ने से पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी से अनुमति अनिवार्य रूप से ली जाए, अन्यथा बिना अनुमति अनुपस्थित पाए जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि अक्टूबर 2025 में शून्य प्रसव कराने वाली ग्रामीण क्षेत्र की 46 तथा नगरीय क्षेत्र की 36 आशा कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति का नोटिस मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर से जारी किया जाएगा। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को विकास खंड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा तथा जनपद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली आशा को आगामी गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी स्वयं सम्मानित करेंगे। आशा एवं आशा संगिनी के रिक्त पदों को तत्काल भरने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सालयों में दवाओं की उपलब्धता इसेंशियल ड्रग लिस्ट के अनुसार सुनिश्चित करने एवं प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने साफ-सफाई, लान्ड्री, प्रसव सेवाओं और शत-प्रतिशत टीकाकरण पर विशेष जोर देते हुए ड्यू लिस्ट समय से अपडेट कराने के निर्देश दिए। सभी अस्पतालों में कर्मचारियों के लिए निर्धारित यूनिफॉर्म, गार्डों सहित सभी का ड्यूटी रोस्टर, वार्डों का नियमित निरीक्षण तथा बेडशीट कलर कोड लागू करने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान झोलाछाप डॉक्टरों एवं अवैध चिकित्सालयों की सूची तैयार कर कार्यवाही करने, तथा यह प्रमाण-पत्र देने को कहा कि क्षेत्र में कोई अवैध चिकित्सा न चल रही हो। उन्होंने चेताया कि उपचार के अभाव में किसी भी मरीज की मृत्यु होने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मरीजों के प्रति सौम्य व्यवहार और मधुर भाषा का प्रयोग अनिवार्य बताया गया। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के सुचारू संचालन, स्वास्थ्य केंद्रों में एनक्यूएएस मानकों की पूर्ति, फैमिली प्लानिंग कार्यक्रम, तथा ई-कवच व आरसीएच पोर्टल पर शुद्ध डाटा फीडिंग की भी समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/ay4HMEr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply