कानपुर के चौबेपुर ब्लाक की चम्पतपुर ग्राम पंचायत में रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) शुभारंभ होने से पहले ही जर्जर हो गया। दीवारे दरकने के बाद चटकने लगी। भवन में की दीवारों पर लंबे लंबे निशान पड़ गए। इतना ही नहीं टैंक भी धंस गया। परिसर में कई स्थानों पर दीवारें चटकी व उखड़ी हुई मिली हैं। गामीणों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया है। मामले में सीडीओ दीक्षा जैन ने जांच बैठा दी है। भ्रष्टाचार का लगा आरोप ग्रामीण खुशनूर ने बताया कि इस सेंटर का निर्माण करीब डेढ़ साल पहले हुआ था। निर्माण पूरा होने के बाद से ग्रामीणों को आस थी कि इस सेंटर का उद्घाटन होगा और वह इसका उपयोग कर सकेंगे। लेकिन उद्घाटन से पहले ही इस टैंक धंस गया और दीवारें दरकने लगी हैं। ग्रामीणों ने इस सेंटर के निर्माण में जिम्मेदारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। मसाला दोयम दर्जे का, फाउंडेशन में सरिया नहीं आरआरसी सेंटर की दीवारों को दरकने के बाद ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के समय इसमें जमकर गड़बड़ी की गई है। निर्माण के समय उपयोग होने वाला मसाला दोयम दर्जे का लगाया गया। इसके अलावा फाउंडेशन में सरिया का उपयोग नहीं किया गया, जिससे दवाब पड़ने पर जमीन धंसने लगी। दोषियों पर होगी कार्रवाई मामले में सीडीओ दीक्षा जैन ने बताया कि आरआरसी सेंटर की दीवारों की चटक जाना गलत है। वह किस कारण से चटकी हैं, उसकी जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/9Em0NyF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply