लखनऊ में 17 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में टी-20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इसके एक दिन पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने इकाना स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भारत की तरफ से प्रेस वार्ता करते हुए इंडियन टीम के आलराउंडर शिवम दुबे ने शुभमन गिल और कप्तान सूर्य कुमार यादव की खराब फॉर्म पर सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल बेस्ट बैट्समैन हैं। सूर्य 360 डिग्री प्लेयर के साथ फाइटर हैं। वर्ल्ड कप के लिए टीम सेटल शिवम दुबे ने कहा कि धर्मशाला में अधिक ठंडा मौसम था। यहां भी ठंडा है, लेकिन थोड़ा कम है। हम जीतना चाहते हैं, अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। एक टीम के तौर पर हमारा यही प्रयास रहता है कि हम जो भी मैच खेले उसमे अच्छा करें। सभी प्लेयर नया करते हुए सीख कर टीम को जीत दिलाएं। हम किसी भी परिस्थिति में अच्छा करने की कोशिश करते हैं। शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर उन्होंने कहा कि वह ऐसे प्लेयर हैं कि उनकी फॉर्म ऊपर-नीचे होने के बावजूद उनका एवरेज बहुत ऊपर है। वह ऐसे प्लेयर हैं, जो पिछले कई साल से इंडियन टीम के लिए परफॉर्म कर रहे हैं। सभी की फॉर्म ऊपर नीचे होती है, लेकिन वह भारत का वन ऑफ द बेस्ट बैट्समैन है। वर्ल्ड कप के लिए टीम के सेटल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल टीम सेटल है, लेकिन इसका फैसला कोच और टीम मैनेजमेंट करेगी। शिवम बोले- हाई रिस्क पर ही हाई रिवॉर्ड है लोअर मिडल ऑर्डर में बैटिंग करने में हाई रिस्क होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां हाई रिस्क होता है, लेकिन हाई रिवॉर्ड भी वहीं से मिलता है। जब आप अच्छा करते हैं तो आपकी चीज अच्छी होती है। हमारा फोकस अच्छी चीजों को रिपीट करने पर होता है। हमारी बैटिंग पहले अच्छी हो रही थी, फिर नहीं हो रही थी। गेंदबाजी में भी अमूमन यही हाल था, लेकिन फिर ऐसी अपॉरच्युनिटी मिली कि हम टीम के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। एक बॉलर तौर पर हमने खुद को थोड़ा स्मार्ट रखा है। इसमें काफी बदलाव आया है। इस लिहाज से हम थोड़ा अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की टीम से जुड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है वह टीम से जुड़ रहे हैं। इसमें 100 फीसदी क्या है यह मुझे नहीं पता। टीम में ऑलराउंडर से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा की हार्दिक पांड्या स्पेशल ऑलराउंडर है। दो प्लेयर के बदले एक ऑलराउंडर काम करके देता है। वही चीज दिमाग में बैठी है। हम आने वाले मैच में और अच्छा करने की कोशिश करेंगे। सूर्य विराट के बराबर प्लेयर ऑफ द मैच शिवम ने कहा- हम एक टीम के तौर पर अच्छा करेंगे। हमारी टीम में आठ बैट्समैन हैं। हर मैच में दो से तीन बैट्समैन अच्छा करते हैं। बाकी सब का कॉन्ट्रीब्यूशन होता है। सूर्य कुमार यादव की फार्म पर उन्होंने कहा कि वह अभी तक जब से खेल रहे तब से विराट कोहली के बराबर मैन ऑफ द मैच हैं। वह वन ऑफ द बेस्ट प्लेयर हैं। हम उनके साथ काफी लंबे समय से खेल रहे हैं। वह जिस तरह से काम करते हैं कोई और नहीं कर सकता। वह 360 डिग्री प्लेयर हैं। टेस्ट टीम में खराब प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि मैं अभी कुछ नहीं कह सकता, जब मैं टीम में शामिल होगा तब इसके बारे में बताऊंगा। दो सीरीज हारने से इसके बारे में बहुत कुछ नहीं कहा जा सकता। भारत में सालों तक टेस्ट क्रिकेट में डॉमिनेट किया है, इसमें सभी का सपोर्ट मिलने से चीज बेहतर होती है। टॉस जीतने पर पहले होगी बैटिंग शिवम दुबे ने कहा- टॉस जीतें तो पहले गेंदबाजी, हारें तो… बहुत प्लानिंग है। गीली बॉल से गेंदबाजी और फील्डिंग का अनुभव पर उन्होंने कहा कि हमारी टीम के खिलाड़ी IPL-इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। ड्यू में खेलना आता है। गेंदबाजी पर मेहनत की, ऑफ-सीजन में फिटनेस है। शिवम ने अपनी गेंदबाजी पर कहा कि टी 20 में बैट्समैन के तौर पर स्मार्ट था। गेंदबाजी में गौतम-सूर्य ने भरोसा दिया। कठिन सिचुएशन में गेंदबाजी कर सकता हूं। ‘LSG में आने पर बोले मैं खुश हूं’ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे दक्षिण अफ्रीका की तरफ से प्रेस वार्ता करने के लिए आए, लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में आने पर कहा- मैं अपने टाइम को एंजॉय कर रहा हूं। मेरा फोकस सभी खेल पर है, लेकिन हम रियल स्टिक भी हैं। डे बॉय डे हम बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। पिच पर उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से कोई खास असेसमेंट नहीं है, लेकिन पहले बॉलिंग करने की कोशिश रहेगी। पिछले दो साल में टीम के अच्छा प्रदर्शन करने पर कहा कि हम अधिक क्रिकेट कंसिस्टेंट होकर खेल रहे हैं। गेम में क्या करना है इसपर जोर दे रहे हैं। कंपटीशन अधिक है। चीजें बेहतर होंगी। टेस्ट मैच और वनडे के पर कहा कि वह ग्रेट रहा है। टी 20 में कई तरह की लर्निंग रही है। उस पर हम बेहतर कर काम करने की कोशिश कर रहे हैं। प्लानिंग उस तरह से काम नहीं कर रही है, जिस पर तरह हम काम करना चाह रहे थे। पिछले मैचों में टीम के प्लान पर उन्होंने कहा कि हम निश्चित तौर पर बेहतर करेंगे। LSG में खरीदे जाने पर उन्होंने कहा कि वह खुश हैं, जल्द ही आप सभी लोगों से मुलाकात होगी।
https://ift.tt/NZugkqV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply