ताजमहल शुक्रवार को बंद रहने से लौटने वाले पर्यटक अब निराश नहीं होंगे। पश्चिमी गेट पार्किंग के पास बने शीश महल टीला के नाम से जाना जाने वाले इस सरकारी गार्डन में नया व्यू पॉइंट पर्यटकों का बड़ा आकर्षण बन गया है। यहां 28 फीट ऊंचे सेल्फी टॉवर पर लगा बाइनोकुलर आगरा शहर का 360 डिग्री व्यू दिखाता है। इससे ताजमहल, लाल किला, मेहताब बाग का 12 सीढ़ी पॉइंट, यमुना किनारा और सेंट पीटर्स चर्च साफ नजर आते हैं। यह इम्पोर्टेड बाइनोकुलर 15 दिन पहले लगाया गया है। जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई गई है। और इस वॉच टॉवर का शुल्क 50 तय किया गया है। जिसमें पर्यटक 5 मिनट शहर देख सकते हैं। वहीं गार्डन एंट्री भारतीयों के लिए ₹20, सार्क देशों के पर्यटकों के लिए ₹100 और विदेशी नागरिकों के लिए ₹200 रखी गई है। 8 साल से छोटे बच्चों, सीनियर सिटीजन और बीपीएल कार्डधारकों के लिए पार्क और व्यू पॉइंट दोनों बिल्कुल मुफ्त हैं। सुंदर पार्क में हरियाली के बीच आकर्षक सिटिंग एरिया बनाया गया है। बाहर एक कैफे का निर्माण भी चल रहा है। जिसकी शीशे की दीवारें इसे मॉडर्न लुक देंगी। पूरे प्रोजेक्ट का टेंडर उद्यान विभाग ने श्री श्याम जी बिल्डर्स को दिया है। श्री श्याम जी बिल्डर्स के प्रोपराइटर अजय अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को कई पर्यटक ताजमहल बंद पाकर यहीं आ जाते हैं और सेल्फी टॉवर से शानदार व्यू का आनंद लेते हैं। वहीं प्रोपराइटर अंकुश द्विवेदी ने बताया कि बाइनोकुलर हाई-क्लैरिटी इम्पोर्टेड मॉडल है। पर्यटकों ने भी कहा कि ताज बंद मिलने पर वे निराश थे। लेकिन व्यू पॉइंट से ताज सहित पूरा शहर देखना उनके लिए नई और खास अनुभूति रही।
https://ift.tt/IJKW0u4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply