पूर्वांचल के आस्था के केंद्र शीतला चौकियां धाम में मां शीतला का श्रृंगार महोत्सव 23, 24 और 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव अब एक बड़े स्वरूप में मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत लगभग 36 वर्ष पहले हुई थी। इस वर्ष के आयोजन की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। भोजपुरी कलाकार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कई सार्वजनिक मंचों से बताया है कि चौकिया माई के श्रृंगार महोत्सव में गाने के बाद उनका जीवन बदल गया। उन्होंने मां शीतला की असीम कृपा का अनुभव किया है। महोत्सव में भोजपुरी कलाकार आशीष माली द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में आम्रपाली दुबे, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, रवि किशन, अरविंद अकेला ‘कल्लू’, समर सिंह और शक्ति कपूर जैसे कई प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी हैं। अरुण पंडा, विनोद मोदनवाल और काशीनाथ माली के अनुसार, श्रृंगार महोत्सव की शुरुआत लगभग 1990 में शशिभूषण पंडा ने की थी। इसके बाद, श्री शीतला श्रृंगार पूजा समिति के राजकुमार साहू ‘मखन्चू’, विनोद मोदनवाल, जगदीश माली, अनिल साहू, संतोष और गप्पू प्रजापति सहित अन्य सदस्यों ने लगभग 1997 से इस महोत्सव को आगे बढ़ाया। वर्तमान में, मंदिर प्रबंधक अजय पंडा और महंत विवेकानंद पंडा के नेतृत्व में श्री शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट द्वारा श्रृंगार वितरण, दुर्गा सप्तशती पाठ और हवन पूजन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मंदिर के महंत विवेकानंद पंडा ने कहा कि उनका प्रयास है कि श्रृंगार महोत्सव को एक अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के रूप में पहचान मिले। पुजारी शिवकुमार पंडा ने जानकारी दी कि यह श्रृंगार महोत्सव का 36वां आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि तीनों दिन मां शीतला का अलग-अलग श्रृंगार किया जाएगा। कोलकाता से आए कारीगर कई तरह के फूलों से मां का दरबार सजाते हैं। महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन पूजन और प्रसाद वितरण जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन दिनों बड़ी संख्या में दर्शनार्थी उमड़ते हैं। 23, 24 और 25 जनवरी को होने वाले इस श्रृंगार महोत्सव के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
https://ift.tt/4sQtwjr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply