उत्तर प्रदेश में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए राज्य सरकार ने गौशालाओं में पशुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं। कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि ठंड से पशुओं को बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि शीतलहर का प्रभाव आम जनजीवन के साथ-साथ पशुओं पर भी पड़ रहा है। आने वाले दो महीने पशुओं की देखभाल के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं, इसलिए गौशालाओं में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी पशु को ठंड से कोई परेशानी न हो। इसके लिए सभी गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा और स्वच्छ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही पशुओं को स्वस्थ रखने और बीमारियों से बचाने के लिए जरूरी दवाओं की उपलब्धता भी कराई जा रही है। कृषि राज्य मंत्री ने खंड विकास अधिकारियों (BDO) सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी व्यवस्थाओं में कमी पाई जाएगी, उसे तत्काल दुरुस्त कराया जाएगा। शीतलहर से बचाव के लिए पशुओं के लिए गर्म बिछावन, तिरपाल और अन्य आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकार पशु कल्याण को लेकर पूरी तरह गंभीर है। ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों को लगातार निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों और स्वयंसेवी संगठनों से भी गौशालाओं में पशुओं की सहायता के लिए आगे आने की अपील की।
https://ift.tt/YuHRe7y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply