कानपुर में पिछले 2 दिनों से सुबह शीतलहर के साथ साथ हल्का कोहरा देखा जा रहा है। सोमवार को सुबह 06 से 07.30 बजे तक शहर कोहरे की चादर से ढका रहा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में नमी के कारण धुंध और बादल रह सकते हैं। उत्तर पश्चिमी हवाएं कमजोर रहेंगी। न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री कम था। यह तापमान प्रदेश में सबसे कम तापमान में दूसरे नंबर पर रहा। अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नमी के कारण धुंध भी बनी रहेगी
मौसम विभाग के मुताबिक, कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश में रात,दिन के तापमान में उतार चढ़ाव रहने के साथ सुबह और शाम की ठंड जारी रहेगी। शाम और सुबह नमी के कारण धुंध भी बनी रहेगी। कहीं कहीं पानी भरे क्षेत्र में कोहरा भी पड़ने की संभावना है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। कानपुर की हवा आज सुबह मध्यम रही
सोमवार सुबह 6 बजे कानपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 136 रिकॉर्ड किया गया। ये हवा की मध्यम स्थिति है। इस समय हवा की स्थिति 10 किमी/घंटे रही। ज्यादा बाहर न रहें सांस के रोगी, बच्चे और बुजुर्ग
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि हवा की धीमी गति, वातावरण में बढ़ी हुई नमी और जमीन से उड़े धूलकण मिलकर स्मॉग की स्थायी परत बना रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में अस्थमा रोगियों, हृदय और फेफड़ों की समस्याओं से जूझ रहे लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी रखनी चाहिए। सुबह और शाम में घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए।
https://ift.tt/lSm05AC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply