बरेली में पिछले दो दिनों से कड़ाके की सर्दी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सर्दी ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बरेली में दो दिनों से सूर्य देवता ने दर्शन नहीं दिए है। शीतलहर के चलते बरेली में आठवीं तक के स्कूल 20 दिसंबर तक बंद कर दिए गए है। डीएम अविनाश सिंह ने स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए है। आदेश में लिखा है जो भी इस आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वही सर्दी की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है। तो कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने बरेली में जनजीवन को बेहाल कर दिया है। बुधवार सुबह शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिससे हाईवे से लेकर शहर की अंदरूनी सड़कों तक वाहनों की रफ्तार थम सी गई। हालात ऐसे रहे कि लोग फॉग लाइट जलाकर और बेहद सावधानी से वाहन चलाते दिखे। कोहरे के कारण बरेली में कई इलाकों में दृश्यता महज 50 मीटर तक सिमट गई। कुछ समय के लिए विजिबिलिटी शून्य के करीब भी दर्ज की गई, जिससे सड़क हादसों का खतरा काफी बढ़ गया। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने घने से अत्यंत घने कोहरे और ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों की नजदीकी बढ़ा रही ठंड का असर
बरेली का भौगोलिक स्थान पहाड़ी इलाकों के नजदीक होने के कारण यहां ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जाता है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में सर्दी और तेज होगी। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को खासतौर पर परेशानी झेलनी पड़ सकती है। फिलहाल शहर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जबकि अधिकतम तापमान 21 से 25 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। रात के समय पछुआ हवाओं के कारण ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है। अस्पतालों में बढ़े सर्दी-जुकाम के मरीज
ठंड बढ़ते ही अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। डॉक्टरों के मुताबिक मौसम में अचानक आई गिरावट और कोहरे के कारण वायरल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। बच्चों और बुजुर्गों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। अगले कुछ दिन भी राहत के आसार नहीं
मौसम विभाग के अनुसार 18 दिसंबर को भी सुबह के समय कोहरा छाया रह सकता है, हालांकि इसकी तीव्रता में थोड़ी कमी आने की संभावना है। इसके बाद भी अगले 3 से 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का असर और तेज होगा। दिन में कोहरा छंटने के बाद आसमान मुख्य रूप से साफ रहने की संभावना जताई गई है। रोज कमाने खाने वालों पर सर्दी का असर
सबसे ज्यादा असर रोज कमाने खाने वालों पर पड़ रहा है। जो मजदूर वर्ग है उन्हें सर्दी और कोहरे की वजह से काम नहीं मिल रहा है। बरेली के बदायूं रोड पर सुबह-सुबह अड्डे पर मजदूरों का जमावड़ा है। मजदूर 30 से 40 किलोमीटर दूर से साइकिल चलाकर तो कुछ पैदल शहर में काम की तलाश में पहुंचे। लेकिन उन्हें कम नहीं मिल सका। मजदूरों का कहना है शाम को घर पर चूल्हा कैसे जलेगा। क्योंकि हम लोग रोज कमाते खाते है। मजदूरों ने बताया अब जब तक सर्दी और कोहरा पड़ेगा काम की दिक्कत रहेगी। कोहरे का असर, बंगलूरू से बरेली आ रही इंडिगो की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट बरेली में कोहरे का असर आम जन जीवन के साथ साथ ट्रेनों और फ्लाइट पर भी पड़ रहा है। कोहरा अधिक होने के कारण मंगलवार को बंगलूरू से बरेली आ रही इंडिगो की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 2:20 बजे बरेली एयरपोर्ट पर लैंड होनी थी। यही विमान वापसी में बरेली से बंगलूरू के लिए उड़ान भरता है। जिस कारण बरेली-बंगलूरू उड़ान को निरस्त कर दिया गया। सर्दी में इन सावधानियों का रखें खास ध्यान • सुबह और देर रात बेवजह बाहर निकलने से बचें
• वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें
• बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े जरूर पहनाएं
• ठंड से बचाव के लिए गर्म पानी और गर्म भोजन लें
• सर्दी, खांसी या बुखार के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
• अलाव या हीटर का इस्तेमाल करते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें
https://ift.tt/cDyrBYL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply