लखीमपुर नगर पालिका परिषद ने शीतलहर से निराश्रित और जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित आश्रय प्रदान करने के उद्देश्य से शहर में दो अस्थायी रैन बसेरे शुरू किए हैं। इनका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. ईरा श्रीवास्तव ने किया। पहला रैन बसेरा रेलवे स्टेशन के निकट ओवरब्रिज के नीचे स्थापित किया गया है। इसमें 20 पुरुषों और 4 महिलाओं के लिए बिस्तर की सुविधा उपलब्ध है। दूसरा रैन बसेरा रोडवेज बस स्टैंड परिसर में संचालित होगा। इस रैन बसेरे में 4 पुरुषों और 4 महिलाओं के लिए बिस्तर की व्यवस्था की गई है। इन दोनों रैन बसेरों का उद्घाटन आज नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. ईरा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, अवर अभियंता समरा सईद, लिपिक यतेन्द्र बहादुर, अमित सोनी, आर.आई. फ़ैज़ खां, बजरंग शर्मा, पिंटू बाथम सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। पालिकाध्यक्षा डॉ. ईरा श्रीवास्तव ने इस पहल पर कहा कि शीतकाल में रैन बसेरे जरूरतमंदों के लिए महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद जनहित में ऐसी व्यवस्थाएं जारी रखेगी।
https://ift.tt/EjKw2FP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply