बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्वराज कॉलोनी में एक शिव मंदिर के पास गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से क्षेत्र में तनाव फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह मामला स्वराज कॉलोनी की गली नंबर दो के पास सामने आया। सूचना पाते ही वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और बछड़े के कटे सिर को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। जिससे आवागमन बाधित हो गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और जाम खुलवाया। इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष महेश प्रजापति ने बताया कि उन्हें स्वराज कॉलोनी नंबर दो के पास बछड़े का कटा सिर मिलने की सूचना मिली थी, जिसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने बछड़े के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गौ रक्षा समिति ने इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और कड़ी सजा की मांग की है। साथ ही प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाने का आग्रह किया गया है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा क्षेत्र का धार्मिक माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
https://ift.tt/xPsuq1g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply