रायबरेली के शिवगढ़ क्षेत्र में वर्षों से जर्जर शिवगढ़-रामपुर भूली गाढ़ा संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य मंडी समिति ने शुरू कर दिया है। यह मार्ग लंबे समय से गड्ढों में तब्दील था, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। लगभग 1100 मीटर लंबा यह संपर्क मार्ग पिछले सात वर्षों से अधिक समय से खराब स्थिति में था। इस पर चलना बेहद मुश्किल हो गया था, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। दैनिक भास्कर ऐप ने इस जर्जर सड़क की समस्या को कई बार प्रमुखता से उठाया था। दैनिक भास्कर द्वारा लगातार प्रकाशित की गई खबरों का संज्ञान लेते हुए मंडी समिति विभाग ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया। इस संपर्क मार्ग के बनने से भवनपुर, ढेकवा, दत्तगंज, भूली गाढ़ा रामपुर, रघुनाथगंज, दहिगवां, पूरे प्रसाद और सेरसहा सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों, राहगीरों और छात्र-छात्राओं को आना-जाना में सुविधा मिलेगी। भूली गाढ़ा रामपुर वार्ड के सभासद अभिषेक अवस्थी ने बताया कि मंडी समिति द्वारा 1100 मीटर लंबे इस संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार के अनुसार, इस सड़क का निर्माण 26 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।
https://ift.tt/YyOAiZt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply