राज्य मद्यनिषेध परिषद के राज्यमंत्री बृजेश शुक्ला रविवार को कानपुर देहात स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उनकी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित थी। हालांकि बैठक में समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह को छोड़कर मद्यनिषेध विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद नहीं रहे। करीब 10 से 15 मिनट तक सर्किट हाउस में रुकने के बाद मंत्री का काफिला औरैया के लिए रवाना हो गया। इस दौरान राज्यमंत्री बृजेश शुक्ला ने युवाओं से शिक्षा के माध्यम से देश और प्रदेश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति चिंता का विषय है और इसे रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चला रही है। राज्यमंत्री ने बताया कि राज्य मद्यनिषेध परिषद, समाज कल्याण विभाग के सहयोग से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, मेडिकल कॉलेजों और इंजीनियरिंग कॉलेजों में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में विशेष रूप से युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए अभियान को गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि युवा वर्ग नशे से दूर रहेगा, तो प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश का विकास और तेज़ी से होगा। 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर राज्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश से पहले पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होंगे और दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। बिहार के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर भरोसा करती है और देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मजबूती से खड़ी है।
https://ift.tt/4YkTxmS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply