फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पुलिस ने जिम पर फायरिंग और पत्थरबाजी के मामले में वांछित चार अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर की गई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो अवैध तमंचे (315 बोर), पांच जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। शिकोहाबाद निवासी आकाश पुत्र नीरज ने अपनी तहरीर में बताया था कि 30 दिसंबर को स्टेशन रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास उनके “फिटनेस केव” जिम पर अभिषेक अपने साथियों के साथ आया और फायरिंग व पत्थरबाजी की थी। घटना के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चार अभियुक्तों की पहचान की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छीछामई नहर की पटरी पर चेकिंग के दौरान चार संदिग्धों को रोका। इस दौरान अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अभिषेक और सौरभ के पैर में गोली लगी। मौके से फरार हुए बाबू और राम को कॉम्बिंग कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अभिषेक पुत्र विजय किशोर (निवासी बिहारी धाम कॉलोनी, थाना एकता, आगरा), सौरभ पुत्र राकेश (निवासी बरौली अहीर, थाना एकता, आगरा), बाबू पुत्र प्रहलाद (निवासी बरौली अहीर, थाना एकता, आगरा) और राम पुत्र राजकुमार सिंह (निवासी कुण्डौल, थाना डौकी, आगरा) के रूप में हुई है। अभियुक्त अभिषेक का आपराधिक इतिहास भी है। उसके खिलाफ थाना ताजगंज (आगरा), थाना सिकंदरा (आगरा), थाना शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) और थाना अरांव (फिरोजाबाद) में मुकदमा दर्ज हैं। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सहित थाना शिकोहाबाद पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम शामिल थी।
https://ift.tt/TyYFlGj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply