मुजफ्फरनगर में खतौली शुगर मिल के पूर्व फील्ड असिस्टेंट राहुल मलिक ने मिल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को ज़िला कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने जिलाधिकारी के नाम एक शिकायती पत्र दिया। मलिक का आरोप है कि 24 दिसंबर, 2025 को मिल अधिकारियों पर अवैध दबाव और धमकी की शिकायत करने के तुरंत बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। राहुल मलिक ने बताया कि नौकरी से निकाले जाने के अगले ही दिन उनके घर में आग लगा दी गई, जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया। इसके साथ ही, उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर पुलिस में मामले दर्ज कराए गए हैं। उन्होंने इस पूरी घटना को संगठित प्रताड़ना करार दिया है। मलिक ने आरोप लगाया कि 26 और 27 दिसंबर को जीएम (केन) कुलदीप राठी और एजीएम (केन) विनेश कुमार ने उन्हें मिल में बुलाया। वहां उन पर अपनी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया। जब उन्होंने इनकार किया, तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया और आर्थिक व मानसिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई। राहुल मलिक ने इन दोनों अधिकारियों पर उनके घर में आग लगाने का संदेह व्यक्त किया है। राहुल मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि 28 दिसंबर को मिल प्रबंधन ने उनके खिलाफ खतौली कोतवाली और फुगाना थाने में झूठे प्रार्थना पत्र दिए। इन प्रार्थना पत्रों में उन पर किसानों से दवाइयों के नाम पर पैसे लेकर भागने का आरोप लगाया गया है, जिसे राहुल ने बेबुनियाद और निराधार बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि धन संग्रह उनकी जिम्मेदारी का हिस्सा नहीं है। मलिक के अनुसार, उन्हें फोन पर भी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया। जब वह शाहपुर थाना प्रभारी से मिले, तो वहां भी उन पर दबाव डाला गया। राहुल मलिक का कहना है कि मिल प्रबंधन किसानों पर दबाव बनाकर उनके खिलाफ फर्जी प्रार्थना पत्र लिखवा रहा है। जान-माल को खतरा राहुल ने कहा कि शिकायत दबाने के लिए धमकी, झूठे आरोप, पुलिस दबाव और आगजनी का सहारा लिया जा रहा है। परिवार की जान-माल की सुरक्षा को गंभीर खतरा है। वो सभी साक्ष्य, दस्तावेज, कॉल डिटेल, आगजनी प्रमाण प्रस्तुत करने को तैयार हैं। उच्चस्तरीय जांच और सुरक्षा की मांग राहुल ने DM से मांग की है: 24 दिसंबर शिकायत के बाद के घटनाक्रम की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच। मिल प्रबंधन पर सवाल यह मामला मिल प्रबंधन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। शिकायत करने वाले कर्मचारी को इस तरह प्रताड़ित करना क्या यह सहन किया जाएगा? राहुल की जान को खतरा है। प्रशासन की तत्काल कार्रवाई की उम्मीद है।
https://ift.tt/vY2RPLl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply