आगरा के शाह मार्केट में गाड़ी खड़े करने को लेकर बुधवार को दो युवकों ने तमंचे से फायर कर दिया था। जिससे एक युवक की जान बाल-बाल बच गई। इस मार्केट में ये झगड़े का पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी पार्किंग को लेकर विवाद होता आया है। बाजार में बीच से निकल रही सड़क कई कॉलोनी के लिए निकलती है, जिससे कॉलोनी के लोगों के लिए निकलने के लिए जगह नहीं बचती है। नगर निगम की ओर से यहां हर साल पार्किंग का ठेका उठता है। लेकिन पार्किंग ठेकेदार सड़क पर ही गाड़ियों को खड़ा करा लेते हैं, जो जाम और लड़ाई का कारण बनती है। इससे वहां रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानी रहती है। यातायात पुलिस के द्वारा कोई भी इंतजाम नहीं किए जाते हैं, जिससे ऐसे हादसे होने की संभावना रहती है। शाह मार्केट के निवासियों का कहना है कि अगर यातायात पुलिस और पार्किंग को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो ऐसे हादसे किसी दिन बड़ा रूप ले लेंगे। उन्होंने मांग की है कि पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए और सड़क पर गाड़ियों को खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पूरा मामला पढ़े आगरा के शाह मार्केट में बाइक टकराने को लेकर मारपीट हुई। इसमें एक युवक ने कमर से तमंचा निकालकर फायर कर दिया। गोली एक दुकान के कर्मचारी को कनपटी को छूते हुए निकली। दो युवकों को भीड़ ने पकड़ लिया। एक युवक की तलाश की जा रही है। घटना दोपहर की बताई जा रही है। दुकानदार आशीष गुप्ता ने बताया कि बाइक खड़ी करने के दौरान बाइकें टकरा गई। इस पर एक दुकान पर काम करने वाले लड़के ने विरोध किया। उसके विरोध करने पर एक युवक ने कर्मचारी को चांटा मारा। जिस पर तीन युवकों ने दुकानदारों से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने अपनी कमर से तमंचा निकालकर फायर किया। गोली एक मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की कनपटी को छूता हुआ एक दुकान के शीशे में जाकर घुस गई। तीन लड़के दो बाइकों पर थे। एक प्लेटिना पर था। दो युवक स्पेलंडर पर थे। दुकानदार आशीष गुप्ता का कहना है कि एक युवक के पास दो पिस्टल थी। एक युवक के पास तमंचा था। जिससे फायर किया था। भीड़ ने दो युवकों को पकड़ लिया। एक युवक भाग गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मारपीट और फायर करने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/SN27TEQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply