‘मै बाबा देवकी नंदन ठाकुर और जिन विधायक ने बयान दिया है की बांग्लादेश के खिलाड़ी को टीम में लेकर शाहरुख खान ने गद्दारी की है। उनके साथ मैं प्रधानमंत्री के घर के सामने धरना देने के लिए तैयार हूं। पर पहले ये तय होना चाहिए हिन्दुस्तान की बिजली चुराकर उस बांग्लादेश को दी जा रही है। जहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। ये काम प्रधानमंत्री का मित्र अडाणी कर रहा है।’ वो क्या हैं ?’ उक्त बातें वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सर्किट हाउस में मीडिया ब्रीफिंग में कहीं। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री और शाहरुख खान को गद्दार कहने वाले लोगों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने बताया की आगामी आम आदमी की तीसरे चरण की पदयात्रा मिर्जापुर के शहीद उद्यान से वाराणसी के सारनाथ तक होगी। यह 90 किलोमीटर की यात्रा है। जो 16 से 22 जनवरी तक होगी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में होने वाली इस पदयात्रा में रोजगार प्रमुख मुद्दा होगी। इसका स्लोगन होगा ‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो।’ यदि शाहरुख खान गद्दार तो अडाणी क्या?
वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने शाहरुख खान द्वारा बांग्लादेश के खिलाड़ी को खरीदने पर हुए बवाल पर कहा – जिन लोगों ने इसपर बयान दिया मै उन लोगों के साथ प्रधानमंत्री के आवास पर प्रदर्शन करने को तैयार हुन। लेकिन अडानी जो भारत की बिजली बांग्लादेश भेज रहा है। उसका क्या ? प्रधानमंत्री का दोस्त है इसलिए उसके लिए कुछ नहीं कहा जाएगा। इसलिए आज तक प्रधानमंत्री ने एक शब्द वहां हो रहे अत्याचार पर नहीं कहा क्योंकि उनके दोस्त के बिजनेस पर असर पड़ जाएगा। बेगम खालिदा जिया की मौत पर संवेदना व्यक्त करने भारत के विदेश मंत्री गए। उसपर आपत्ति नहीं है किसी को। क्यों नहीं आपत्ति है शेख हसीना को भारत में संरक्षण दे रखा है। उन्होंने आगे कहा – आपको उसपर आपत्ति क्यों नहीं है जब पहलगाम हमले के बाद जय शाह ने भारत-पाकिस्तान मैच होने दिया। प्रधानमंत्री को यह तय करना चाहिए था कि इसपर खुलकर स्टैंड लेते और कहते इन देशों से कोई संबंध या कोई खेल नहीं होगा। लेकिन ये दोहरा मापदंड है की आप का भतीजा करोड़ों रुपए कमाएगा उस मैच से और आप किसी और पर टिप्पणी करेंगे। यदि शाहरुख खान देशद्रोही हैं तो अडाणी का दोस्त क्या है ? जिन लोगों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेला वो लोग क्या हैं ? ये स्थिति साफ होनी चाहिए। भाजपा नेताओं का अहंकार चरम पर
वाराणसी में भाजपा पार्षद के बेटे के द्वारा पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने के मामले में संजय सिंह ने कहा – बहुत दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा नेताओं का अहंकार चरम पर पहुँच गया है। उनके अहंकार का आलम यह है कि इंदौर में 10 लोग गंदा पानी पीकर मर गए और एक नेता जी हैं कैलाश विजयवर्गीय जी जो उसी डिपार्टमेंट के मंत्री हैं। वो कहते हैं घंटा फर्क नहीं पड़ता फोकट की बात करता है। आज उत्तर प्रदेश में ऐसी एक नहीं अनेक घटनाएं मिल जाएगी जहां पर बीजेपी नेता है तो वहां गुंडागर्दी और मारपीट के लिए स्वतंत्र हैं। यदि आप बलात्कार करते हैं तब भी आप को जेल नहीं होगी। विपक्ष के होंगे तो आप पर मुकदमा होगा।
https://ift.tt/aFBQhgI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply