शाहजहांपुर में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बीती रात निगोही स्थित डालमिया चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिल यार्ड में ओवरलोड ट्राले खड़े मिले और गन्ना तौल के इंतजार में किसान जमीन पर सोते पाए गए। जिलाधिकारी ने इन अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मिल प्रबंधन पर जुर्माने सहित विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान मिल यार्ड में ओवरलोड ट्राले खड़े पाए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि 26 दिसंबर को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ट्रालों में गन्ने की ढुलाई न की जाए। मिल प्रबंधन द्वारा इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गन्ना तौल के लिए प्रतीक्षारत किसानों के विश्रामालय का निरीक्षण करने पर कई किसान फर्श पर सोते हुए मिले। जिलाधिकारी ने बताया कि 19 दिसंबर को भी यार्ड के निरीक्षण के दौरान इन अव्यवस्थाओं पर असंतोष व्यक्त किया गया था और उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए थे। मिल प्रबंधन की घोर लापरवाही को देखते हुए, जिलाधिकारी ने इस संबंध में उचित विधिक कार्रवाई (जुर्माना) करने तथा किसानों के ठहरने, पेयजल, प्रसाधन और ठंड से बचाव के लिए अलाव की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गन्ना तौल के लिए प्रतीक्षारत किसानों ने भी अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। ग्राम गिरगिचा निवासी धरवेंद्र सिंह ने एस.एम.एस. पर्चियों के निर्गमन और तौल के लिए कम समय मिलने की शिकायत की, जबकि ग्राम नकटिया निवासी शिवम ने गन्ना तौल की प्रतीक्षा अवधि आठ घंटे तक होने की बात कही। इन शिकायतों के समाधान के लिए अपर जिलाधिकारी, उप संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी और चीनी मिल प्रबंधन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
https://ift.tt/4TLUvfh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply